Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर बन रहे 4 ख़ास शुभ योग में करें मां सरस्वती की पूजा, पूरी होगी हर कामना
Basant Panchami 2023 Shubh Yoga: बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी 2023 गुरुवार को है. इस दिन बन रहे कई बेहद शुभ योग में देवी सरस्वती की पूजा करने से हर कामना पूरी होगी.
Basant Panchami 2023 Date, Basant Panchami Maha Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 26 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को मनाया जाएगा.
इस दिन ज्ञान, कला और संगीत की प्रतीक मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस साल बसंत पंचमी पर 4 बहुत ख़ास शुभ योग बन रहे हैं. ऐसे शुभ योग में मां सरस्वती की पूजा करने भक्तों की हर कामना पूरी होती है. आइये जानें शुभ योग के बारे में.
बसंत पंचमी 2023: सरस्वती पूजा का शुभ पूजा मुहूर्त
- सरस्वती पूजा का शुभ पूजा मुहूर्त : दिनांक 26 जनवरी 2023 दिन गुरुवार को सुबह 07:12 मिनट से लेकर दोपहर 12:34 मिनट तक.
- देवी सरस्वती पूजा अवधि: 05 घंटे
बसंत पंचमी 2023 को बन रहा है ये 4 शुभ योग
बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस साल बसंत पंचमी के दिन 4 शुभ योग बन रहा है. इस शुभ योग में देवी सरस्वती की पूजा एवं ये महाउपाय करने से भक्तों की हर कामना पूरी होती है.
- शिव योग : 26 जनवरी की सुबह 03 बजकर 10 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. इसमें ध्यान, पूजा का विशेष महत्व होता है.
- सिद्ध योग: शिव योग की समाप्ति के बाद सिद्ध योग शुरु हो जाएगा. जो पूरी रात्रि तक रहेगा. सिद्ध योग को बेहद शुभ माना गया है.
- सर्वार्थ सिद्धि योग: 26 जनवरी को शाम 06:57 मिनट से लेकर अगले दिन 07:12 मिनट तक रहेगा. इस योग में किए सभी कार्य सफल, संपन्न और सिद्ध होते हैं.
- रवि योग : शाम 06:57 मिनट से लेकर अगले दिन सुबह 07:12 मिनट तक रहेगा. इस योग में किए गए सभी कार्यों में सूर्य देव की कृपा से अमंगल दूर होते हैं और शुभता की प्राप्ति होती है.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.