RakshaBandhan : भाई के लिए राखी खरीदते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. मान्यता है कि कुछ खास किस्म की राखियां भाई के कलाई पर कभी नहीं बांधनी चाहिए, इनका अशुभ फल भी हो सकता है. अगर कोई बहन ऐसी राखी भाई को बांधती है, तो भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. 


काली राखी
रक्षाबंधन के दिन बहनों को भाई को काले रंग की राखी कभी नहीं बांधनी चाहिए. मान्यता है कि काले रंग की राखी बांधने से अशुभ समय शुरू हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार, काले रंग का सीधा संबंध शनि देव से है. शनि देव को कार्य में देरी करने वाला ग्रह माना जाता है. 


टूटी राखी
रक्षाबंधन के दिन भाई की कलाई पर टूटी या खंडित राखी नहीं बांधनी चाहिए. माना जाता है कि ऐसी राखी बांधने से अशुभ फल मिलता है.


प्लास्टिक राखी
भाई की कलाई पर प्लास्टिक राखियां बांधना भी शुभ नहीं होता. माना जाता है कि प्लास्टिक अशुद्ध चीजों से बनती है, ऐसी प्लास्टिक राखी बांधने से दुर्भाग्य सारे काम बिगड़ सकते हैं.


अशुभ चिन्हों वाली राखी
राखी खरीदते समय डिजाइन या अशुभ चिन्हों का भी ध्यान देना चाहिए. रक्षाबंधन पर कभी भी भाई के कलाई पर अशुभ चिन्हों वाली राखी नहीं बांधनी चाहिए। ऐसा करने से अशुभ समय शुरू हो सकता है.


भगवान की फोटो वाली राखी
जानकार कहते हैं कि बहनों को कभी भी भाई की कलाई पर भगवान वाली राखी नहीं बांधनी चाहिए. इसी वजह है कि कभी भी राखी टूटकर, खुलकर या किसी कारणवश गंदी हो सकती है, जो जिसमें वह गंदी हो सकती है या किसी के पैरों के नीचे आ सकती है. ऐसे में अनजाने ही सही व्यक्ति को पाप का भागीदार बनना पड़ता है.


धार्मिक चिन्ह वाली राखी
भाइयों की कलाई पर राखी धार्मिक चिह्न जैसे ऊं, स्वास्तिक, श्रीराम, गणपति, श्रीकृष्ण आदि नाम चिह्नों वाली भी नहीं बांधनी चाहिए. यह भी गंदगी या गिरने की सूरत में भगवान के अपमान तुल्य है.


कैसी राखी उपयोग के लायक
बहनों को भाइयों के लिए मोती, ब्रेसलेट, फूल, कागज, फैब्रिक, कॉटन डोरी आदि राखियां बांधनी चाहिए. यह एक रक्षा सूत्र के साथ ही पूजा अर्चना के बाद भगवान या धार्मिक चिह्न वाली राखियों के बराबर ही महत्व रखती हैं.


इन्हें पढ़ें : 


Sawan 2021: इन 5 राशियों के लिए सावन माह है बेहद शुभ, शिव कृपा से बनेंगे सारे बिगड़े काम


Sawan Mass 2021: सावन मास में वर्जित हैं ये 6 काम और न अर्पित करें ये 8 चीजें, शिव होते हैं नाराज