Benefits of Tulsi : तुलसी की पत्तियां हैं बड़े काम की, पॉजिटिव एनर्जी में करती है वृद्धि, धन के भी खोलती हैं रास्ते
Benefits of Eating Basil (Tulsi) Leaves in Hindi: हिंदू धर्म में तुलसी को पूजनीय माना गया है. तुलसी को गुणकारी माना गया है. विज्ञान भी तुलसी के महत्व को मानता है. आज जानते हैं तुलसी के उपाय.
Tulsi Benefits in Hindi : तुलसी गुणों की खान है. तुलसी को बेहद गुणकारी माना गया है. हिंदू धर्म में तुलसी को लक्ष्मी जी का वास बताया गया है. धार्मिक ग्रंथों में भी तुलसी का उल्लेख मिलता है. मान्यता है कि भगवान विष्णु को जो चीजें अत्यंत प्रिय हैं उनमें से एक तुलसी भी है. यही कारण है भगवान विष्णु के भोग में तुलसी को अति आवश्यक माना गया है. तुलसी के उपाय घर के वास्तु दोष को भी दूर करते हैं कैसे आइए जानते हैं-कई बार मौसम में बदलाव के कारण तुलसी के पत्ते सूख जाते हैं. ऐसे में सूखे हुए तुलसी के पत्तों का क्या किया जाए, आज हम आपको बताने जा रहे हैं. मान्यता है कि तुलसी के पत्ते कभी बासी नहीं होते. इसलिए इन्हें नीचे बताए गए उपायों में काम में ले सकते हैं.
तुलसी के सूखे पत्तों से कराए भगवान विष्णु को स्नान
श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को स्नान करवाते समय तुलसी की सूखी पत्तियां पानी में डालें. इस उपाय को करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. भगवान विष्णु सभी प्रकार की मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं.
सूखी पत्तियों से स्नान करने से मिलती है एनर्जी
जल में सूखी पत्तियां डालकर स्नान करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. तनाव दूर होता है. इसके साथ ही त्वचा संबंधी रोगों से भी छुटकारा मिलता है.
आर्थिक लाभ के लिए तुलसी की सूखी पत्तियों का प्रयोग
तुलसी के सूखे पत्तों को लाल रंग के कपड़े में बांध लें और फिर इन्हें तिजोरी या फिर अपने पर्स में रखने से आर्थिक लाभ होता है.
घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर करें
तुलसी की पत्तियों को गंगाजल में डाल दें और इस पानी का छिड़काव पूरे घर में करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है.
रोगों से लड़ने की शक्ति मिलती है
तुलसी की 7 सूखी पत्तियों को नियमित रूप से पानी से निगलने से सेहत अच्छी रहती है. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि तुलसी के पत्तों को चबाना नहीं है. इससे रोगों से लड़ने की क्षमता विकसित होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.