Benefits of going Temple in Hindi: मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करना से ये होते हैं फायदे, आप भी जानिए
Mandir ke Darshan: मंदिर जाना, जहां कुछ व्यक्तियों के लिए दिनचर्या का एक अहम हिस्सा होता है, वहीं कुछ लोग कई दिनों तक मंदिर के दर्शन ही नहीं करते. अगर आप रोज मंदिर जाएंगे तो आपको कई फायदे होंगे.
Benefits of going Temple in Hindi : जब भी कोई व्यक्ति किसी मुसीबत में फंसता है तो सबसे पहले भगवान को याद करता है. अगर बुरा वक्त होता है तो वह हर धार्मिक स्थल पर जाकर माथा टेकता है और भगवान से प्रार्थना करता कि उसकी जिंदगी में सब कुछ ठीक हो जाए. हलांकि जब उसकी प्रार्थना पूरी हो जाती है तो वह हर रोज घर में पूजा करता है पर मंदिर जाने के लिए उसके पास समय नहीं होता. मंदिर जाना व्यक्ति का तब होता है, जब कोई विशेष पर्व या त्यौहार होता है. माना आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर व्यक्ति व्यस्त है और घर में ही पूजा पाठ कर लेता है पर इसका मतलब ये तो नहीं कि आप मंदिर जाना छोड़ दें. अगर आप व्यवस्तता के चलते रोज मंदिर नहीं जा सकते तो कम से कम हफ्ते में एक बार मंदिर जरूर जाएं, क्योंकि मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करने से एक नहीं कई फायदे होते हैं. क्या है ये फायदे आइए जानें-
इसलिए जाना चाहिए मंदिर
- कहते हैं कि मंदिर में स्थित मूर्तियों में भगवान साक्षात वास करते हैं इसलिए मंदिर जरूर जाना चाहिए.
- मंदिरों में पुरोहित द्वारा देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा से पूजा पूरी विधि-विधान से की जाती है, जिसको घर पर करना संभव नहीं हो पाता है.
- मंदिरों में प्रार्थना, ध्यान, कीर्तन, यज्ञ, पूजा और आरती आदि चीजें होती है, जिससे मंदिर का वातावरण धार्मिक हो जाता है और चारों तरफ सकारात्मक ऊर्जा फैलती है.
- मंदिर जाने पर व्यक्ति के मन को शांति मिलती है और उसकी परेशानियां भी कम हो जाती हैं.
- मंदिरों का निर्माण वास्तु के अनुसार किया जाता है, इसलिए जब कोई व्यक्ति मंदिर में दर्शन करने जाता है तो उसका मन-मस्तिष्क शांत हो जाता है.
- मंदिर में धूप-दीप जलाए जाते हैं. शंख और घंटियां भी बजती हैं, जिसकी ध्वनि से वातावरण शुद्ध हो जाता है.
- मंदिर के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और नकारात्मकता दूर होती है.
- मंदिर में जब व्यक्ति जाता है तो वहां जाने पर वह सकारात्मकता का संचार महसूस करता है.
- मंदिर जानें से व्यक्ति का खुद पर विश्वास बढ़ाता है और इसी विश्वास के दम पर वह बड़े सपने देखता है और उन्हें पूरा करता है.
- मंदिर जाने से व्यक्ति गलत काम करने से बचता हैऔर कई मुसीबतों से अपने आप ही बच जाता है.
- रोज मंदिर जाकर देवी-देवताओं की आराधना करने से उनकी कृपा हम पर बनी रहती है और उनके आशीर्वाद से हर काम में सफलता मिलती है.
मंदिर में जाने के नियम
- जब मंदिर जाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि काले या नीले रंग के कपड़े पहनकर ना जाएं. क्योंकि शुभ कार्यों के लिए ये रंग अच्छे नहीं माने जाते हैं.
- स्नान किए बिना कभी भी मंदिर नहीं जाना चाहिए. ऐसा करना गलत होता है.
- महिलाएं महावारी के दौरान मंदिर में ना जाएं. बल्कि बाहर से ही दर्शन कर लें
- मंदिर में प्रवेश करते समय सिर को जरूर ढके फिर चाहे वो पुरुष हों या महिला.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.