Use the Material After Worship: अकसर देखा गया है कि घर में जब भी कोई पूजा होती है उस दौरान पूजा की बहुत सी सामग्री बच जाती है. समझ में नहीं आता कि क्या करें? बहुत से लोग पूजा की बची हुई सामग्री को नदी में प्रवाह कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं होता. यहां हम आपको इसी समस्या से जुड़ी परेशानी का हल बता रहें हैं ताकि आप बची हुई पूजा सामग्री से सुख-समृद्धि और वैभव पा सकें. आइए जानते हैं कि पूजा की बची सामग्री को आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.अक्षत पूजन संपन्न होने के बाद अगर अक्षत बच जाता है तो बचे हुए अक्षत को गेहूं-चावल में मिला दें. इससे घर हमेशा धन-धान्य से परिपूर्ण रहेगा.चुनरीपूजा के दौरान माता रानी पर चढ़ाई चुनरी को आप घर की अलमारी में कपड़ों के साथ रखें ताकि माता के आशीर्वाद से आप रोज़ नए कपड़े पहन सकें. इस चुनरी को आप किसी भी शुभ काम में मां के आशीर्वाद के रूप में पहन भी सकते हैं.


बिंदी और मेहंदी 
माता रानी को चढ़ाए हुए श्रृंगार में अगर बिंदी और मेहंदी बच जाती है तो कुंवारी लड़कियां और विवाहित महिलाएं इसे लगाएं.ऐसा करने से कुंवारियों को योग्य वर और विवाहिताओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.


नारियल 
पूजा में चढ़े नारियल को रखने के बजाए फोड़कर उसका प्रसाद बांट दें. अगर ऐसा नहीं करना है तो हवन में पूरा नारियल होम दें या फिर उसे लाल या सफेद कपड़े में बांधकर पूजा वाले स्थान पर रखें.


मौली या रक्षा सूत्र
पूजन में बचे हुए मौली या रक्षा सूत्र को रखने के बजाए घर की अलमारी या दुकान की तिजोरी पर बांधे. ऐसा करने से ईश्वर की कृपा आप पर और परिवारवालों पर बनी रहती है


पान और सुपारी 
पूजन शुरू करने से पहले प्रतीकात्मक रूप से गणेशजी की स्थापना करते हैं, जिसमें पान पर कुमकुम से स्वस्तिक बनाकर उस पर गोल सुपारी रखकर जनेऊ पहनाते हैं. पूजन के बाद इसी पान और सुपारी को लाल कपड़े में बांध लें और अलमारी में रखें ताकि धन की बरकत बनी रहे.


पुष्प-हार 
पूजा में चढ़ाए जानें वाले फूल को फेंके नहीं बल्कि इन्हें घर के मुख्य दरवाजे पर लगाएं. जब फूल पूरी तरह से मुरझा जाएं तो उसे गमले या बगीचे में डालें. कुछ दिनों बाद आपको नए पौधे नज़र आने लगेंगे.


कुमकुम 
पूजा पाठ के दौरान अगर कुमकुम बच जाता है तो बचे कुमकुम को सुहागिन महिलाएं अपनी मांग में लगाएं. ऐसा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा जब भी घर के लिए कोई नई वस्तु खरीदें, तब उसकी पूजा इसी कुमकुम से करें.धन-वैभव में वृद्धि होती है.


ये भी पढ़ें :- Kokila Vrat 2022 Significance: इस दिन पड़ रहा है कोकिला व्रत, जानिए इसका महत्व और पूजा विधि 


Mangla Gauri Vrat 2022 Puja Vidhi : सावन मास में है मंगला गौरी व्रत, इस तरह से करेगें पूजा तो मिलेगा लाभ


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.