Bhadli Navami 2022 date, Vivah Muhurat: हिंदू पंचांग के मुताबिक़ भड़ली नवमी का दिन अति महत्वपूर्ण होता है क्‍योंकि अक्षय तृतीया की तरह भड़ली नवमी भी शादी-विवाह, मुंडन, अन्य कोई मांगलिक कार्य, शुभ कार्य या नए काम करने के लिए अबूझ मुहूर्त होता है. इस दिन जिनके शादी –विवाह का मुहूर्त न बन रहा हो, वे भड़ली नवमी के दिन बिना किसी विचार के शादी कर सकते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन कोई भी नया या मांगलिक कार्य किया जा सकता है. कुछ स्थानों पर भड़ली नवमी को भडल्‍या नवमी के नाम से भी जाना जाता है.


भड़ली नवमी 2022 कब है? (Bhadli Navami 2022)


हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भड़ली नवमी होती है. कुछ स्थानों पर इसे भडल्‍या नवमी के नाम से भी जाना जाता है. इस साल भड़ली नवमी 8 जुलाई 2022 दिन शुक्रवार को है.


भड़ली नवमी 2022 विवाह मुहूर्त (Bhadli Navami Vivah Muhurat 2022)


भड़ली नवमी के दिन शादी –विवाह, मुंडन करने से लेकर कोई भी शुभ कार्य करने के लिए अबूझ मुहूर्त होता है. इस साल भड़ली नवमी के दिन कई शुभ संयोग का निर्माण भी हो रहा है. इस लिए यह दिन और भी खास हो गया है. पंचांग के अनुसार, इस दिन सभी शुभ कामों के लिए शाम साढ़े 6 बजे तक ही शुभ मुहूर्त रहेगा. ऐसे में लोगों को सारे शुभ कार्य इस समय तक शुरू कर देना चाहिए. इसके बाद 4 माह तक कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जा सकेगा.


भड़ली नवमी 2022 तिथि (Bhadli Navami 2022 Tithi)



  • आषाढ़ शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का प्रारंभ: 07 जुलाई दिन गुरुवार को शाम 07 बजकर 28 मिनट से

  • आषाढ़ शुक्ल नवमी तिथि का समापन: 08 जुलाई शुक्रवार को शाम 06 बजकर 25 मिनट तक

  • उदया तिथि के आधार पर भड़ली नवमी का व्रत: 08 जुलाई शुक्रवार को रखा जाएगा.


भड़ली नवमी पर बना विशिष्ट शुभ योग तिथि (Bhadli Navami 2022 Shubh Yog)


पंचांग के अनुसार, भड़ली नवमी 8 जुलाई को शिव, सिद्ध और रवि योग का निर्माण हो रहा है. ये सभी योग बेहद शुभ माने गए हैं. मान्यता है कि इस योग में किया गया कोई भी शुभ या मांगलिक कार्य जैसे विवाह आदि बेहद शुभ फल देते हैं. इन योगों को घर-गाड़ी या अन्य कोई नई चीज खरीदने के लिए बहुत शुभ माना गया है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.