(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhadrapad Shivratri 2022: भादो शिवरात्रि कब ? जानें मुहूर्त, इस विधि से करें महादेव की पूजा दांपत्य जीवन में नहीं आएगा तनाव
Bhadrapad Shivratri 2022: भादो की शिवरात्रि का व्रत 25 अगस्त 2022 को रखा जाएगा. जानते हैं भादो शिवरात्रि का मुहूर्त और पूजा विधि
Bhadrapad Shivratri 2022: हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. शिवरात्रि भगवान भोलेनाथ को अति प्रिय है. भादो की शिवरात्रि का व्रत 25 अगस्त 2022 (Bhado masik shivratri 2022 date) को रखा जाएगा. शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ संग मां पार्वती की पूजा करने से समस्त कष्टों से राहत मिलती है. साथ ही अखंड सौभाग्य का वरदान प्राप्त होता है. जो व्यक्ति मासिक शिवरात्रि का व्रत कर विधि विधान से महादेव और पार्वती माता की उपासना करता है भगवान उन भक्तों पर अपनी विशेष कृपा बरसाते हैं. आइए जानते हैं भादो शिवरात्रि का मुहूर्त और पूजा विधि.
भादो शिवरात्रि 2022 मुहूर्त (Bhado Masik Shivratri 2022 Muhurat)
भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 25 अगस्त 2022 को सुबह 10 बजकर 37 मिनट पर शुरू होगी, जिसका समापन अगले दिन 26 अगस्त 2022 को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर होगा. शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ की रात में चार प्रहर की पूजा विशेष फलदायी मानी गई है.
शिव पूजा का मुहूर्त - 25 अगस्त 2022, रात 12.01 - रात 12.45 तक
ब्रह्मम मुहूर्त - 04.34 AM - 05.18 AM
अभिजित मुहूर्त - 12.03 PM - 12.54 PM
गोधूलि मुहूर्त - 06.42 PM - 07.06 PM
अमृत काल - 09.10 AM - 10.57 AM
भादो शिवरात्रि 2022 पूजा विधि (Bhado Masik Shivratri Puja Vidhi)
- भाद्रपद माह की शिवरात्रि गुरुवार के दिन पड़ रही है ऐसे में इस दिन भगवान भोलेनाथ के साथ श्रीहरि विष्णु जी की कृपा भी प्राप्त होगी. शिवरात्रि पर सूर्योदय से पूर्व स्नान के बाद भोलेनाथ के समक्ष व्रत का संकल्प लें.
- गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करें. अब दूध, दही, घी, शहद से भोलेनाथ को स्नान कराएं.
- चंदन से भोलेनाथ का श्रृंगार करें. महादेव के साथ मां पार्वती का भी पूजन करें. शिव जी को बेलपत्र, धतूरा, भागं, भस्म, आंक के फूल आदि अर्पित करें. माता पार्वती को श्रृंगार का सामान (कुमकुम, सिंदूर, मेहंदी, हल्दी आदि) चढ़ाएं.
- पूजा के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते रहें. धूप, दीप, नेवैद्य लगाकर शिव चालीसा का पाठ करें और फिर परिवार सहित भोलेनाथ की आरती करें.
- मासिक शिवरात्रि पर रात्रि में भोलेनाथ की पूजा करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है, वैवाहिक जीवन में तनाव नहीं रहता, दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है. शिवरात्रि का व्रत रखने वाले रात के समय शुभ मुहूर्त बताई गई विधिअनुसार पूजा करें.
Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज की डेट को लेकर न हों कंफ्यूज, यहां जानें पूजा की सही तारीख और नियम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.