Bhadrapada 2021: जन्माष्टमी, कजरी तीज और एकादशी व्रत समेत कई महत्वपूर्ण पर्वों का माह भादों शुरू, देखें लिस्ट
Bhadrapada Month 2021 Festival List: भादों का महीना आज 23 अगस्त से शुरू हो गया है. यह मास कृष्ण उपासना के लिए उत्तम होता है. आइये जानें इस मास में पड़ने वाले पर्व व त्योहारों के बारे में,
Bhadrapada Month 2021 Festival List: हिंदी पंचांग के मुताबिक़, 22 अगस्त को रक्षा बंधन के त्योहार के साथ ही सावन मास समाप्त हो गया और उसके अगले दिन अर्थात आज 23 अगस्त से ढेर सारे पर्व और त्योहारों को अपने में समेटे हुए भाद्रपद मास शुरू हो गया.
भाद्रपद मास या भादों का महीना हिंदी कैलेंडर का 6वां महीना है. भादों मास 23 अगस्त से शुरू होकर 20 सितंबर तक रहेगा. यह मास जप-तप, पूजा-पाठ जैसे अनेक धार्मिक कार्यों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. इस माह में कई महत्वपूर्ण पर्व और त्योहार पड़ रहें हैं. आइये इनकी लिस्ट यहां देखे.
1- कजरी या कजली तीज - 25 अगस्त 2021, दिन बुधवार {भादों कृष्ण पक्ष तृतीया }
2- श्री कृष्ण जन्माष्टमी- 30 अगस्त 2021, दिन सोमवार { भादों कृष्ण पक्ष अष्टमी}
3-अजा एकादशी- 03 सितंबर 2021, दिन शुक्रवार {भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष एकादशी तिथि}
4-भाद्रपद अमावस्या- 7 सितंबर 2021, दिन मंगलवार,
5- हरतालिका तीज- 9 सितंबर 2021, गुरुवार {भादों शुक्ल पक्ष तृतीया}
6- गणेश चतुर्थी- 10 सितंबर 2021, शुक्रवार {भादों शुक्ल पक्ष चतुर्थी}
7- ऋषि पंचमी - 11 सितंबर 2021, दिन शनिवार {भादों शुक्ल पक्ष पंचम}
8- परिवर्तनी एकादशी - 17 सितंबर 2021, दिन शुक्रवार {भादों शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि}
9- अनंत चतुर्दशी - 19 सितंबर 2021, दिन रविवार { भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी}
10- भाद्रपद पूर्णिमा - 20 सितंबर 2021, सोमवार {भादों की पूर्णिमा}
नोट: 20 सितंबर 2021, सोमवार को भाद्रपद मास की पूर्णिमा तिथि की समाप्ति के साथ भादों का महीना भी खत्म हो जाएगा. इसके अगले दिन से अश्विन मास की शुरुआत हो जाएगी.