Bhadrapada Month 2021 Parv Evam Tyohar : हिंदी पंचांग के अनुसार, साल के छठे महीने को भाद्रपद अथवा भादों का महीना कहा जाता है. भाद्र पद मास की शुरूआत 23 अगस्त से होगी और 20 सितम्बर 2021 को समाप्त होगी. इस मास में हरियाली तीज, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, अनंत चतुर्दशी, अजा एकादशी और परिवर्तनी एकादशी जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण पर्व और त्योहार पड़ रहें हैं. आइये जानें भादों के महीने में पड़ने वाले प्रमुख पर्व व त्योहारों की लिस्ट.


भादों माह के अति महत्वपूर्ण  व्रत और पर्व


1-कजली या कजरी तीज: यह व्रत भादों महीने का पहला महत्वपूर्ण व्रत है. कजली या कजरी तीज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. यह 25 अगस्त 2021 दिन बुधवार को मनाया जायेगा.


2- श्री कृष्ण जन्माष्टमी: श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर साल भादों मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 30 अगस्त 2021 दिन सोमवार को पड़ रहा है.


3- अजा एकादशी: भादों महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अजा एकादशी कहते हैं. अजा एकादशी का व्रत 3 सितंबर 2021 को रखा जाएगा.



4- भाद्रपद अमावस्या: भाद्रपद मास की अमावस्या 7 सितंबर को पड़ रही है. अमावस्या के दिन पिंड दान, तर्पण आदि धर्म कर्म किया जाता है.


5- हरतालिका तीज: हरतालिका तीज का व्रत 9 सितंबर को रखा जाएगा. यह व्रत हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि मानते हैं. हरतालिका तीज के दिन माता पार्वती की गौरी के रूप में की पूजा की जाती है.


6- गणेश चतुर्थी: भादों के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाई जाती है. गणेश चतुर्थी 10 सितंबर को है. इस दिन श्री गणेश भगवान की स्थापना की जाती है और इनका विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन होता है.


7- ऋषि पंचमी: ऋषि पंचमी का व्रत 11 सितंबर 2021 को रखा जाएगा. हिंदू धर्म में भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी के नाम से जाना जाता है.


 8- परिवर्तनी एकादशी: परिवर्तनी एकादशी को देवझूलनी अथवा पदमा एकादशी भी कहते है. परिवर्तनी एकादशी का व्रत 17 सितंबर को रखा जायेगा. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को  परिवर्तनी एकादशी कहते हैं.  


9- अनंत चतुर्दशी: अनंत चतुर्दशी का पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. इस साल यह 19 सितंबर दिन रविवार को पड़ेगी.


10- भाद्रपद पूर्णिमा: भादों की पूर्णिमा 20 सितंबर 2021 को पड़ रही है. यह भाद्रपद मास की  अंतिम तिथि व दिन है. इसके बाद अश्विन मास का प्रारंभ होगा.