(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhadrapada Month 2022: भाद्रपद मास आज से शुरू? भादो मास में क्या करें और क्या न करें, यहां जानें
Bhadrapada Month 2022 Date: भाद्रपद मास चातुर्मास का दूसरा माह है. यह सावन के बाद आता है. इस बार पवित्र माह भादों (भाद्रपद) 12 अगस्त दिन शुक्रवार से शुरू हो रहा है.
Bhadrapada Month 2022 Date: हिंदू कैलेंडर का छठा और चातुर्मास का दूसरा महीना भाद्रपद मास कहलाता है. इस पवित्र मास में भगवान श्री कृष्ण और भगवान श्री गणेश जी की जन्म तिथि होने के कारण इसका विशेष महत्त्व होता है. हिंदी पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास (Bhadrapada) का प्रारंभ 12 अगस्त दिन शुक्रवार से हो रहा है. इस दिन भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. इस माह में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami), हरतालिका तीज, गणेश चतुर्थी, राधा अष्टमी, अनंत चतुर्दशी, कजरी तीज, भाद्रपद अमावस्या और पूर्णिमा आदि जैसे कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार पड़ेंगे.
भाद्रपद 2022 का प्रारंभ (Bhadrapada Month 2022 Start and End Dates)
पंचांग के मुताबिक़ पवित्र माह भादों (भाद्रपद) के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानि पहले दिन का प्रारंभ 12 अगस्त शुक्रवार को प्रात: 05 बजकर 58 मिनट से हो रहा है. इस दिन सौभाग्य योग और शोभन योग जैसे शुभ योग का निर्माण भी हो रहा है. अर्थात भाद्रपद मास सौभाग्य योग और शोभन योग जैसे शुभ योग से शुरू हो रहा है.
- भाद्रपद मास 2022 प्रारंभ तिथि : 12 अगस्त, दिन – शुक्रवार
- भाद्रपद मास 2022 समापन तिथि : 10 सितंबर, दिन - शनिवार
भाद्रपद मास में क्या न करें (Bhadrapada Month 2022 What not to do)
- हिंदू शास्त्र के अनुसार भादों के महीने (Bhadrapada Month) में गुड़, दही और उससे बनी हुई चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए. ये चीजें सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं. भादों में गुड़, दही खाने से पेट संबंधित समस्या होती है.
- भादों के महीने में तामस तत्व को बढ़ने वाले खाद्य पदार्थ जैसे लहसुन, प्याज मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए क्यों कि भादों का महीना भक्ति और मुक्ति का माह माना जाता है.
- इस महीने में दूसरे का दिया हुआ चावल और नारियल के तेल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. नहीं तो घर में दरिद्रता आती हैं.
- धार्मिक मान्यता है कि भादों माह में रविवार के दिन बाल कटवाना और नमक खाना अशुभ होता है.
भाद्रपद में क्या करें (Bhadrapada Month 2022 What to do)
- इस महीने में पवित्र नदियों में स्नान करना और जरूरतमंदों को दान देना चाहिए.
- इस महीने में स्वात्विक भोजन करना उत्तम माना जाता है.
- भाद्रपद मास में गाय के दूध का सेवन करना चाहिए.
Sawan Purnima 2022: सावन पूर्णिमा पर क्यों पहना जाता है नया जनेऊ, जानें श्रावणी उपाकर्म
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.