(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhadrapada Purnima 2021: भाद्रपद पूर्णिमा पर चंद्रमा और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का है स्वर्णिम मौका, करें ये उपाय
Bhadrapada Purnima 2021: आज 20 सितंबर को भाद्रपद पूर्णिमा है. इस दिन से पितृ पक्ष की शुरुआत होती है. लोग अपने पितरों का तर्पण करते हैं.
Bhadrapada Purnima 2021: हिंदी पंचांग के अनुसार आज 20 सितंबर दिन सोमवार को भाद्रपद पूर्णिमा है. हिंदू धर्म में भाद्रपद पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. क्योंकि इस दिन से पितरों को तपर्ण करने के लिए पितृ पक्ष की शुरुआत होती है. इस दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण कला पर होती है तथा भक्तों को सर्वाधिक फल प्रदान करती है.
पूर्णिमा पर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी के साथ चंद्रमा के पूजन का विधान है. सोमवार चंद्रमा का दिन होता है और आज 20 सितंबर को सोमवार है इस लिए आज के दिन चंद्रमा के साथ भगवान विष्णु और देवी माता लक्ष्मी की पूजा करना अधिक फलदायी होता है. इन्हें प्रसन्न करने के लिए पूजा के साथ–साथ ये उपाय भी करने चाहिए. मान्यता है कि इससे इनकी कृपा से भक्तों को किसी भी चीज की कमी नहीं रहेगी.
करें ये उपाय
1-सुख, सौभाग्य और निरोगी काया प्राप्त करने के लिए सोमवार की पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को दूध और चीनी के मिश्रण का या फिर दूध की खीर का अर्घ्य देना चाहिए.
2- सोमवार की पूर्णिमा को सफेद रंग की वस्तुओं जैसे दूध, सफेद मिठाई, चांदी या सफेद वस्त्र का किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से धन, धान्य की प्राप्ति होती है.
3- सोमवार की पूर्णिमा के दिन देवी माता लक्ष्मी को पूजा के दौरान चांदी का चौकोर टुकड़ा अर्पित करें, पूजा समाप्त होने के बाद इस टुकड़े को अपनी पर्स में रख लें. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से धन का आगमन होता है और आर्थिक तंगी दूर होती है.
4-मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ पर जल चढ़ा कर उसके समीप दिया जलाएं.