Bhadrapada Purnima 2024: पूर्णिमा का दिन किसी त्योहार से कम नहीं माना जाता है. कहते हैं कि पूर्णिमा देवों की प्रिय तिथि हैं. इस दिन जो लोग ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदी में स्नान करते हैं उनके सारे पाप धुल जाते हैं. व्यक्ति जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति पाकर मृत्यु के बाद मोक्ष को प्राप्त होता है.


पूर्णिमा पर चंद्रमा सोलह कलाओं में रहता है, चांद की रोशनी से अमृत की किरणें बरसती है. ऐसे में चंद्र अर्घ्य (Chandra arghya) देने वालों को अमृत के गुण प्राप्त होता है. वहीं लक्ष्मी जी की जन्म तिथि होने से ये दिन धनदायक माना गया है. इस साल 2024 में भाद्रपद पूर्णिमा दो दिन मनाई, साथ ही कई दुर्लभ संयोग बन रहे हैं जानें.


भाद्रपद पूर्णिमा 17 और 18 सितंबर दोनों दिन (Bhadrapada Purnima 17 and 18 september 2024)


भाद्रपद पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 17 सितंबर 2024, सुबह 11.44 से होगी जो 18 सितंबर सुबह 08.04 तक रहेगी. ऐसे में दोनों दिन पूर्णिमा व्रत किया जा सकता है. लक्ष्मी पूजा पहले दिन रात्रि काल में करना उत्तम होगा. 


मान्यता है कि जो जातक इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, उन पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. भादों की पूर्णिमा से पितृ पक्ष (Pitru Paksha) भी शुरू हो रहे हैं.


भाद्रपद पूर्णिमा पर बन रहे अद्भुत संयोग (Bhadrapada Purnima 2024 Auspicious yoga)



  • धृति योग - 16 सितंबर 2024, सुबह 11.42 - 17 सितंबर 2024, सुबह 07.48

  • रवि योग - सुबह 06.07 - दोपहर 01.53

  • त्रिग्रही योग - 17 सितंबर को सूर्य, शुक्र और केतु कन्या राशि में विराजमान होंगे. इससे त्रिग्रही योग बनेगा.

  • शुक्रादित्य योग - भादों पूर्णिमा पर सूर्य और शुक्र का कन्या राशि होना, शुक्रादित्य योग का निर्माण करेगा. शुक्र सौंदर्य, धन, सफलता, और सुख के कारक ग्रह हैं. इनकी कृपा से जीवन आनंदमयी रहता है.


भाद्रपद पूर्णिमा पर लक्ष्मी पूजा का महत्व (Bhadrapada Purnima Laxmi puja Significance)


पूर्णिमा की शाम और रात में माता लक्ष्मी की पूजा करने की परंपरा है. इस रात माता लक्ष्मी की पूजा करने से धन-दौलत में बरकत होती है. शास्त्र के अनुसार, इस  दिन कनकधारा स्त्रोत का पाठ करना बहुत ही लाभदायक होता है.


Pitru Paksha 2024: पितृ पक्ष में इन 2 पेड़ों में जरुर चढ़ाएं जल, पूर्वज हमेशा रहेंगे प्रसन्न


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.