Bhadrapada Sankashti Chaturthi 2022 Puja Vidhi: हिंदी कैलेंडर के अनुसार रक्षाबंधंन का त्योहार सावन माह के अंतिम दिन यानी सावन पूर्णिमा को मनाया जाता है. इसके बाद भाद्रपद का महीना शुरू होता है. भाद्रपद मास को भादो के नाम से भी जानते हैं. भाद्रपद का माह श्री कृष्ण के साथ भगवान श्री गणेश जी की पूजा के लिए विशेष तौर पर समर्पित होता है. भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत रखने का विधान है. इस साल भाद्रपद संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) 15 अगस्त सोमवार को है. इसे हेरंब संकष्टी चतुर्थी भी कहते हैं.


भाद्रपद संकष्टी चतुर्थी 2022 शुभ मुहूर्त (Bhadrapada Sankashti Chaturthi 2022 Shubh Muhurt)


पंचांग के अनुसार, 14 अगस्त रविवार को रात 10 बजकर 35 मिनट पर भाद्रपद मा​ह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि शुरू हो रही है. यह तिथि 15 अगस्त सोमवार को रात 09 बजकर 01 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि को आधार मानकर व्रत रखने की परंपरा के मुताबिक़, भाद्रपद संकष्टी चतुर्थी का व्रत 15 अगस्त दिन सोमवार को रखा जायेगा.


संकष्टी चतुर्थी के दिन चंद्रोदय (Sankashti Chaturthi 2022 Chandrodaya Time)


भाद्रपद संकष्टी चतुर्थी व्रत के दिन यानी 15 अगस्त को चंद्रमा का उदय रात 09 बजकर 27 मिनट पर होगा. वहीं चंद्रमा 16 अगस्त को 9 : 04 AM पर अस्त होंगे. ऐसे में जो लोग भाद्रपद संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखेंगे. वे 09 : 27 PM पर चंद्रमा का दर्शन करते हुए उन्हें जल अर्पित कर सकेंगे. व्रती उसके बाद व्रत का पारण कर व्रत को पूरा करें. धार्मिक मान्यता के मुताबिक, इस व्रत में चंद्रमा दर्शन के बिना व्रत पूरा नहीं माना जाता है.


भाद्रपद संकष्टी चतुर्थी 2022 शुभ योग (Bhadrapada Sankashti Chaturthi 2022 Shubh Yog)



  • अभिजित मुहूर्त: 15 अगस्त को दिन में 11:59 बजे से लेकर दोपहर 12:52 बजे तक

  • धृति योग : 15 अगस्त को सुबह से लेकर रात 11 बजकर 24 मिनट तक

  • व्रत पूजन मुहूर्त: 15 अगस्त को 09 : 27 PM


संकष्टी चतुर्थी का महत्व (Bhadrapada Sankashti Chaturthi 2022 Importance)


संकष्टी चतुर्थी का अर्थ ही है संकटों को ​हरने वाली चतुर्थी. मान्यता है कि संकष्टी चतुर्थी को व्रत रखने और भगवान गणेश की विधि पूर्वक और शुभ मुहूर्त में पूजा करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं और सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है.


 



 



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.