नई दिल्लीः भाई दूज या भैया दूज का त्‍योहार मंगलवार (29 अक्टूबर) को मनाया जाएगा. इस पर्व को भाई-बहन के अपार प्रेम और समर्पण का प्रतीक माना जाता है. इस पर्व को दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है. इस त्‍योहार को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र के लिए मृत्‍यु के देवता यम की पूजा करती है और लंबी उम्र की कामना करती है. हिन्‍दू पंचांग के मुताबिक कार्तिक माह के शुक्‍ल पक्ष की द्वितीया को भैया दूज का त्‍योहार मनाया जाता है.


भैया दूज की तिथि और शुभ मुहूर्त


भैयादूज / यम द्वितीयाः 29 अक्‍टूबर 2019


द्वितीया तिथि प्रारंभ: 29 अक्‍टूबर 2019 को सुबह 06 बजकर 13 मिनट से


द्व‍ितीया तिथि समाप्‍त: 30 अक्‍टूबर 2019 को सुबह 03 बजकर 48 मिनट तक


भाई दूज करने का समयः दोपहर 01 बजकर 11 मिनट से दोपहर 03 बजकर 23 मिनट तक


कुल समय: 02 घंटे 12 मिनट


काम की खबरः 2 मिनट में पाएं AIIMS में अपॉइंटमेंट, फॉलो करें ये स्टेप