Bhai Dooj 2019: जानें क्यों और कैसे मनाई जाती है भाई दूज, क्या है तिलक करने का शुभ मुहूर्त
Bhai Dooj 2019: आज भाई दूज का त्योहार पूरे देश में मनाया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है इस त्योहार की खासियत और क्या है तिलक करने का शुभ मुहूर्त..
Bhai Dooj 2019: आज देश भर में भाई और बहन के रिश्ते को मजबूत करने वाला त्योहार भाईदूज मनाया जाएगा. कार्तिक के शुक्ल पक्ष की द्वितीया को यम द्वितीया कहा जाता है. यमराज अपनी बहन यमुना से इस दिन मिले और एकदूसरे का तिलक किया था. माना जाता है कि भाई दूज को शुभ मुहूर्त भाई को तिलक करने और कथा को पढ़ने-सुनने से आप यमराज के भय से मुक्त हो सकते हैं. इसी दिन यमुना ने अपने भाई यमराज को अपने घर भोजन के लिए बुलाया था. इसलिए आज के दिन भाई बहन के घर ही खाना खाते हैं आज भाई-बहन को यमुना में स्नान करने से भी पुण्य मिलता है.
कैसे करें भाई का तिलक?
-गंभीरता से त्यौहार मनाया जाना चाहिए
-मस्ती के समय मस्ती और गंभीरता के वक्त गंभीर होना चाहिए
-मन एकाग्र होना चाहिए
-तिलक करते वक्त प्रभु का ध्यान करें
-तिलक के वक्त थाली में दीपक, अक्षत, रोली या सफेद चंदन, मिठाई और धागा रखें
-भाई को राशियों के मुताबिक धागा बांधें
-भाई अपनी बहन को उपहार भी दें
-उपहार में चांदी का सिक्का जरूर हो
-चांदी का सिक्का ना होने पर एक कपड़े में चावल दें क्या है तिलक करने का शुभ मुहुर्त?
तिलक का समय - दोपहर 01:11 से 03:23 बजे तक तिलक करें