Bhai Dooj 2021: भाई दूज आज, जानें तिलक करने का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पूजा सामग्री
Bhai Dooj 2021: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूजा का पर्व मनाया जाएगा. आज बहनें भाइयों के माथे पर तिलक कर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं.
Bhai Dooj 2021 Tilak Time: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज (Bhai Dooj 2021) का पर्व मनाया जा रहा है. आज बहनें भाइयों के माथे पर तिलक कर उनकी लंबी आयु की कामना और जीवन में खुशहाली बनी रहे की कामना कर रही हैं. वहीं, भाई भी बहनों को अपना प्रेम दिखाते हुए उन्हें उपहार आदि देते हैं. भाई दूज को यम द्वितीया भी कहते हैं. इस दिन यमराज के नाम का दीपक घर के बाहर शाम के समय जलाया जाता है. कहते हैं ऐसा करने से भाई-बहन को अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता. आइए जानते हैं भाई दूज पर तिलक करने का शुभ समय, पूजन विधि और पूजा की सामग्री के बारे में.
भाई दूज पर तिलक का शुभ मुहूर्त (Bhai Dooj Tilak Shubh Muhurat 2021)
ज्योतिषिचार्यों के अनुसार भाई दूजा का पर्व 6 नवंबर, शनिवार के दिन मनाया जाएगा. राखी के पर्व की तरह ही बहनें आज के दिन भी अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं. भाई दूज की द्वितिया तिथि 5 नवंबर रात्रि 11 बजकर 14 मिनट से लगेगीय शुरु होकर 6 नवंबर शाम 7 बजकर 44 मिनट तक बनी रहेगी. इस दिन भाइयों को तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 10 बजे से लेकर 3 बजकर 21 बजे तक रहेगा. तिलक करने का शुभ मुहूर्त 2 घंटा 11 मिनट तक रहेगा.
भाई दूज की पूजन विधि (Bhai Dooj Pujan Vidhi)
भाई दूज के दिन पूजन के लिए बहनें सुबह स्नान करके पने ईष्ट देव, भगवान विष्णु या भगवान गणेश का पूजन करें. इस दिन भाई के हाथों में सिंदूर और चावल का लेप लगाने के बाद उस पर पान पत्ते, सुपारी और चांदी का सिक्का रखती हैं. फिर भाइ के हाथ पर धीरे-धीरे पानी डालते हुए भाई की दीर्घायु के लिए मंत्र पढ़ें. वहीं, कहीं बहनें भाइयों के माथे पर तिलक करते हुए उनकी आरती उतारती हैं. और फिर कलाई पर कलावा बांधती है. फिर वह भाई का माखन-मिश्री या मिठाई से मुंह मीठा करवाती हैं. और अंत में आरती करती हैं. इस दिन भाई अपनी बहनों के घर जाते हैं और भोजन कर उन्हें उपहार देते हैं.
भाई दूज पूजन सामग्री (Bhai Dooj Pujan Samagri)
भाई दूज पर भाई को तिलक करते समय पूजा की थाली में सिंदूर, फूल, चावल के दाने, सुपारी, पान का पत्ता, चांदी का सिक्का नारियल, फूल माला, मिठाई, कलावा, दूब घास और केला जरूर होना चाहिए. मान्यता है कि इन सभी चीजों के बिना भाई दूज का त्योहार अधूरा माना जाता है.
ये भी पढ़ें-
Bhai Dooj 2021 Aarti: भाई दूज के दिन पढ़ें यमुना जी की ये आरती, भाई को तिलक करते हुए बोलें ये मंत्र