Bhai Dooj 2021 Tilak Direction: पांच दिवसीय दिवाली पर्व (Diwali Parav) का समापन भाई दूज (Bhai Dooj) के दिन होता है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वतीय तिथि के दिन भाई दूज (Kartik Month Bhai Dooj) का त्योहार मनाया जाता है. रक्षाबंधन की ही तरह भाई दूज का त्योहार भी भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. हिंदू धर्म में भाई दूज के पर्व का भी विशेष महत्व है. कहते हैं कि इस दिन भाई बहनों के घर जाते हैं. और बहने बहुत ही आदर-सतकार के साथ भाई के माथे पर तिलक कर उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं. वहीं, भाई भी बहनों के लिए गिफ्ट आदि लेकर जाते हैं. इस बार भाई दूज का पर्व 6 नवंबर (Bhai Dooj On 6th November) के दिन मनाया जाएगा. 


पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भाई दूज के दिन भाई को लंबी उम्र के साथ सुख संपन्नता का आशीर्वाद भी मिलता है, तो दूसरी ओर बाई दूज के दिन कुछ कामों में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं उन सावधानियों के बारे में. 



तिलक करते समय रखें इनका ध्यान (Bhai Dooj Tilak Direction for Brother)


भाई दूज के दिन बहन भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. इस दिन बहनें रोली का तिलक भाई के माथे पर लगाकर उनकी पूजा करती हैं. लेकिन तिलक करते समय भाई का मुंह किस दिशा में होना चाहिए, इस बात का ध्यान बहुत कम ही लोग रखते होंगे. तो हम आपको बताते हैं कि भाई दूज के दिन तिलक करते समय भाई का मुंह उत्तर या उत्तर- पश्चिम में से किसी एक दिशा की ओर होना चाहिए. वहीं, बहन का मुख उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. साथ ही, ऐसा भी कहते हैं कि भाइयों के तिलक करने से पहले बहनों को कुछ खाना नहीं चाहिए. 


यूं करें भाई के तिलक (Bhai Dooj Tilak Vidhi 2021)


भाई दूज के दिन तिलक से पहले आटा या गोबर से चौक बना लें. चौक बनाते समय ध्यान रखें कि वे उत्तर-पूर्व दिशा में बनाएं. इस चौक पर भाई को बैठाएं. भाई के माथे पर तिलक लगाने के बाद हाथ में कलावा बांधें. इसके बाद दीपक जलाकर भाई की आरती उतारें और उसकी लंबी आयु की कामना करें. 


भाई दूज के दिन न करें ये गलती (Do Not Do These Mistakes On Bhai Dooj 2021)


- भाईदूज के दिन बहन-भाई को ध्यान रखना चाहिए कि किसी बात पर बहस या झगड़ा न करें. 


- साथ ही, इस दिन बहनें ध्यान रखें कि भाई से मिले उपहार का निरादर न करें. 


- बहन को तिलक करने से पहले कुछ भी खाना-पीना नहीं चाहिए.
 
- भाई दूज के दिन बहन-भाई एक -दूसरे से किसी भी तरह का झूठ नहीं बोलें. 


- तिलक करते समय बहनें काले रंग के वस्त्र न पहनें. 


Bhai Dooj 2021: गोवर्धन से अगले दिन मनाया जाता है भाई दूज, इस दिन बहनें क्यों करती हैं भाई को तिलक? जानें, तिथि और शुभ मुहूर्त


Bhai dooj 2021: भाईदूज की कैसे हुई शुरुआत, जानिए पूजा विधि और मुहूर्त