Bhai Dooj 2021 Mantra: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन भाई दूज (Bhai Dooj 2021) का पर्व मनाया जाता है. इस दिन यमराज (Yamraj) और यमुना की पूजा (Yamuna Puja) की जाती है. पौराणिक मान्यता है कि इस दिन बहन यमुना शादी के बाद भाई को घर बुलाती है तो भाई यमराज कार्तिक शुक्ल की द्वितीया को बहन के घर जाता है. खुशी में बहन भाई का खूब आदर-सत्तकार करती है. भाई के माथे पर तिलक कर उसकी लंबी आयु की कामना करती है. उसी दिन से हर साल ये त्योहार मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन ऐसा करने से भाइयों और बहनों को जीवन भर यम का भय नहीं रहता. तिलक से पहले यम और यमुना की पूजा की जाती है. कथा पढ़ी-सुनी जाती है. इसके बाद यमुना जी की आरती उतारी जाती है. इतना ही नहीं, तिलक करते समय बहनों को मंत्र का उच्चारण करना चाहिए. आइए जानते हैं भाई दूज के दिन यमुना जी की आरती और मंत्रों के बारे में. 


भाई दूज यमुना जी आरती (Bhai Dooj Yamuna Aarti)


ॐ जय यमुना माता, हरि ॐ जय यमुना माता,
जो नहावे फल पावे सुख सुख की दाता
ॐ पावन श्रीयमुना जल शीतल अगम बहै धारा,
जो जन शरण से कर दिया निस्तारा
ॐ जो जन प्रातः ही उठकर नित्य स्नान करे,
यम के त्रास न पावे जो नित्य ध्यान करे
ॐ कलिकाल में महिमा तुम्हारी अटल रही,
तुम्हारा बड़ा महातम चारों वेद कही
ॐ आन तुम्हारे माता प्रभु अवतार लियो,
नित्य निर्मल जल पीकर कंस को मार दियो
ॐ नमो मात भय हरणी शुभ मंगल करणी,
मन 'बेचैन' भय है तुम बिन वैतरणी
ॐ ॐ जय यमुना माता, हरि ॐ जय यमुना माता।


भाईदूज पर भाई को तिलक करते समय पढ़ें ये मंत्र (Bhai Dooj Tilak Mantra 2021)


भाई दूज के दिन बहनें भाइयों के माथे पर तिलक करते हुए उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं. इतना ही नहीं, भाई के जीवन में खुशहाली का आशीर्वाद मांगती हैं. इस दिन भाई को तिलक करते समय ये मंत्र पढ़ना शुभ माना जाता है. 


‘गंगा पूजे यमुना को यमी पूजे यमराज को, सुभद्रा पूजे कृष्ण को, गंगा यमुना नीर बहे मेरे भाई की आयु बढ़े'


Bhai dooj Tilak 2021: इन 5 चीजों के बिना अधूरा माना जाता है भाई-दूज का त्योहार, भाई की लंबी उम्र के लिए ये जरूर करें


Happy Bhai Dooj 2021: भाई दूज के खास मौके पर भाई-बहन एक-दूसरे को भेजें ये प्यार भरे शुभकामना संदेश, मजबूत होगी रिश्ते की डोर