Bhai Dooj 2022 Tilak Timings: भाई दूज भाई बहन के प्रेम का त्योहार है. इस त्योहार का इंतजार बहनों को हमेशा रहता है. इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनके लम्बी उम्र की कामना करती हैं. भाई भी अपनी बहनों को उपहार देते है. भाई दूज का त्योहार हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि दो दिन यानी 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को पड़ रही है. जो बहनें आज 27 अक्टूबर को भाई दूज का त्योहार मना रहीं हैं. वे भाई को तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त नोट कर लें.


भाई दूज शुभ मुहूर्त 2022



  • कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि प्रारम्भ: 26 अक्टूबर दिन बुधवार को दोपहर बाद 2 बजकर 43 मिनट

  • कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि समाप्त: 27 अक्टूबर गुरुवार को दोपहर बाद 12 बजकर 45 मिनट तक

  • जो लोग आज 27 अक्टूबर 2022 दिन गुरुवार को भाई दूज मना रहे हैं. उनके लिए भाई दूज का शुभ मुहूर्त 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा.


भाई दूज 2022 पर करें ये उपाय सारे कष्ट होंगे दूर


भाई दूज के दिन बहनों को भाई को तिलक लगाते समय इन उपायों को जरूर करना चाहिए. मान्यता है कि इससे भाई को हर कार्य में सफलता मिलती है उनके सारे दुख दूर हो जाते हैं. भाइयों को लंबी उम्र प्राप्त होती है.



  • भाई दूज के दिन भाई-बहन को यमुना में स्नान अवश्य करना चाहिए. यदि संभव न हो तो शुद्ध जल के छींटे भाई-बहन अपने पर दे सकते हैं.

  • बहन भाई को शुभ मुहूर्त में तिलक जरूर करें और उन्हें भोजन करवाएं.

  • इस दिन किसी भूखे को भोजन करवाने से यमराज की कृपा होती है और भाई को लंबी उम्र का वरदान देते हैं.

  • तिलक करते समय बहनों को ‘गंगा पूजे यमुना को यमी पूजे यमराज को, सुभद्रा पूजे कृष्णा को गंगा यमुना नीर बहे मेरे भाई की आयु बड़े’ ऐसा जरूर कहें.

  • भाई दूज के दिन शाम को बहनें यमराज के नाम से चौमुखी दिया जलाएं और उन्हें घर के बाहर रखें.


यह भी पढ़ें 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.