Bhai Dooj 2022 Date: हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के अलावा भाई दूज का भी विशेष महत्व है. साल में दो बड़े त्योहार होली और दीपावली के बाद भाई दूज मनाने का विधान है. दिपावली के बाद आने वाली भाई दूज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाती है. इसे यम द्वितीया भी कहते हैं. इस दिन भगवान चित्रगुप्त की पूजा भी की जाती है. इस साल भाई दूज को डेट को लेकर काफी कंफ्यूजन है. आइए जानते हैं भाई दूज की तारीख, मुहूर्त और महत्व


भाई दूज 2022 मुहूर्त (Bhai dooj 2022 Muhurat)


पंचांग के अनुसार अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 26 अक्टूबर  2022,  को दोपहर 02 बजकर 42 से आरंभ होगी और अगले दिन 27 अक्टूबर 2022 को दोपहर 12 बजकर 45 पर इसका समापन होगा. जानकारी के अनुसार इस बार 26 अक्टूबर 2022 को भाई दूज की पूजा का शुभ मुहूर्त है ऐसे में इस दिन ये त्योहार मनाना उत्तम रहेगा. वहीं उदयातिथि के अनुसार 27 अक्टूबर 2022 को भी भाई दूज मनाई जा सकती है.


भाई दूज पूजा मुहूर्त - दोपहर 01.18 - दोपहर 03.33 (26 अक्टूबर 2022)


अवधि - 2 घंटे 15 मिनट


भाई दूज महत्व (Bhai dooj Significance)


भाई दूज का पर्व भाई-बहन के प्यार का प्रतीक होता है. इस दिन बहने अपने भाई के माथे पर तिलक कर उसकी लंबी उम्र और उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करती है. इस दिन यमुना नदी में स्नान करना श्रेष्ठ फल प्रदान करता है. पौराणिक कथा के अनुसार यमराज इसी दिन अपनी बहन यामी से मिलने आए थे. भाई के स्वागत में यामी ने उन्हें तिलक किया और ढेर सारे पकवान बनाए. यमराज ने प्रसन्न होकर यामी सहित सभी बहनों को आशीर्वाद देते हुए घोषणा की थी कि इस दिन जो भी भाई अपनी बहन से मिलने जाएगा, बहनें उनका आरती और तिलक कर स्वागत करेंगी तो इससे भाई हर तरह की बुरी ताकतों से मुक्त रहेग. इस दिन से ही भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है.


Karwa Chauth 2022: कुंवारी लड़कियां कैसे रखें करवा चौथ का व्रत, जानें नियम और विधि


Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर पहली बार रख रही हैं व्रत, तो नोट कर लें सरगी से लेकर व्रत खोलने तक की जानकारी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.