Bhai Dooj 2022: भाई दूज आज, भाई-बहन भूलकर भी न करें ये काम, यमराज होते हैं नाराज
Bhai Dooj 2022 Upay: भैया दूज के दिन बहनें अपने भाईयों की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए तिलक लगाती हैं. इस दिन बहनों को ये काम नहीं करना चाहिए. यमराज नाराज होते हैं.
![Bhai Dooj 2022: भाई दूज आज, भाई-बहन भूलकर भी न करें ये काम, यमराज होते हैं नाराज Bhai Dooj 2022 Shubh Muhurt sister and brother do not do these mistake Yamaraj will angry Bhai Dooj 2022: भाई दूज आज, भाई-बहन भूलकर भी न करें ये काम, यमराज होते हैं नाराज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/26/fe9c187dea9721f60bde9cd7aae458bd1666748508139584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhai Dooj 2022 Shubh Muhurt, Upay: देशभर में भाई दूज का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बार दो दिन द्वितीया तिथि होने के नाते भाई दूज भी दो दिन पड़ रही है. सामान्य तौर पर भाई दूज का पर्व गोवर्धन पूजा के अगले दिन मनाया जाता है. भाई दूज हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाती है. इस बार द्वितीया तिथि 26 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2 बजकर 42 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 27 अक्टूबर 2022 को दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगी. इस वजह से भाई दूज का त्योहार 26 और 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
भाई दूज 2022 मुहूर्त
पंचाग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 26 अक्टूबर दिन बुधवार को दोपहर बाद 2 बजकर 43 मिनट से शुरू हो रही है जो कि अगले दिन यानी 27 अक्टूबर को दोपहर बाद 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगी. ऐसे में जो लोग आज 27 अक्टूबर 2022 दिन गुरुवार को भाई दूज मना रहें हैं. उनके लिए भाई दूज का शुभ मुहूर्त 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. इसके बाद तृतीया तिथि शुरू हो जाएगी. जो बहनें भाई दूज का त्योहार आज 27 अक्टूबर को मना रहीं हैं उनके लिए भाई को तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त केवल दोपहर बाद 12 बजकर 45 मिनट तक ही है.
भाई दूज 2022 मुहूर्त (Bhai Dooj 2022 Muhurat)
- कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि शुरू - 26 अक्टूबर 2022, दोपहर42
- कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि समाप्त - 27 अक्टूबर 2022, दोपहर45
भाई दूज 2022 पर भूलकर भी न करें ये काम
धार्मिक मान्यता है कि भाई दूज के दिन यमराज की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. भाई दूज के दिन भाई –बहन को ये गलतियां बिल्कुल नहीं करनी चाहिए नहीं तो मृत्यु के देवता यमराज नाराज होते हैं. आइए जानें: -
- भाई दूज के दिन भाई को अपनी बहनों से भूलकर भी झूठ नहीं बोलना चाहिए. बहन की कामना पूर्ति में बाधा आती है.
- भाई दूज के दिन तामसिक भोजन वर्जित होता है. इस दिन तामसिक भोजन करने से यमराज नाराज होते हैं.
- भाई दूज के दिन बहनों को तिलक लगाने तक व्रत रखना चाहिए.
- भाई दूज के दिन बहनों को भाई के पसंद का भोजन कराना चाहिए.
- भाई दूज के दिन तिलक लगाते समय भाई का मुंह उत्तर या उत्तर पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए तथा बहनें पूर्व या उत्तर पूर्व दिशा की ओर मुहं करके बैठें.
यह भी पढ़ें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)