Bhai Dooj 2023 Date: भाई दूज का पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन को भाई दूज या भैय्या दूज भी कहते हैं. इस दिन को भाई-बहन के प्यार और विश्वास के रिश्ते के प्रतीक के रुप में मनाया जाता है. इस दिन बहने अपने भाई को तिलक करती है, इस त्योहार को भाई-बहन के प्यार और पवित्रता का प्रतीक माना गया है. भाई दूज का पर्व दिवाली में चलने वाले 5 दिन के पर्व के दौरान पड़ता है. साल 2023 में भाई दूज का पर्व किस दिन मनाया जाएगा जानते हैं.


भाई दूज की तिथि और मुहूर्त (Bhai Dooj Tithi & Muhurat)
इस साल भाई दूज की तिथि 14 नंवबर, 2023 मंगलवार को  दोपहर 1:30 मिनट से शुरु होकर 3.45 मिनट तक है.
कुल अवधि- 2 घंटे 15 मिनट रहेगी.



  1. द्वितीया तिथि प्रारम्भ - नवम्बर 14, 2023 को 02:36 पी एम बजे

  2. द्वितीया तिथि समाप्त - नवम्बर 15, 2023 को 01:47 पी एम बजे


इस मायने से देखा जाए तो भाई दूज दोनों ही दिन यानि 14 नवंबर, 15 नवंबर को मनाया जाएगा.




भाई दूज 2023 (Bhai Dooj 2023)
भाई दूज के दिन बहने अपने भाईयों को टीका करके उनके लंबे और सुखी जीवन की कामना करती है. इस त्योहार को भैय्या दूज, भाऊ बीज. भात्र द्वितीया और भतरु द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन यमुना नदी में स्नान करने का बहुत महत्व है. भाई दूज के दिन संध्या समय में घर के बाहर 4 बाती का दीपक यमराज के लिए जरुर जलाएं, साथ ही दीपदान भी करें. इस दिन बहनों का सम्मान करें और उनके घर जाकर कोशिश करें भोजन करें.


भाई दूज कथा (Bhai Dooj Katha)
कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को यमुना जी ने अपने भाई यमराज को अपने घर पर सत्कार-पूर्वक भोजन कराया था. उस दिन नारकीय जीवों को यातना से छुटकारा मिला और उन्हें तृप्त किया गया. वे पाप-मुक्त होकर सब बन्धनों से मुक्त हो गए. उन सबने मिलकर उस दिन एक महान उत्सव मनाया, जो यमलोक के राज्य को सुख पहुँचाने वाला था. इसलिए यह तिथि तीनों लोकों में यम-द्वितीया के नाम से विख्यात हुई. मान्यता है जो भाई इस दिन अपनी बहनों को कपड़े या पैसे देकर संतुष्ट करते हैं उन्हें यश, कीर्ति, बल और सम्मान की प्राप्ति होती है.


Karwa Chauth 2023 Date: करवा चौथ 31 अक्टूबर या 1 नवंबर कब ? जानें सही तारीख और मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.