(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhanu Saptami 2022: धन, वंश और सुख में वृद्धि करने वाली होती है भानु सप्तमी व्रत, जानें पूजा विधि तिथि
Bhanu Saptami 2022: सर्व वैभव संपन्न, समस्त जगत का अंधकार दूर करने वाले भगवान सूर्य देव का व्रत करने से धन, यश, वैभव और वंश में वृद्धि होती है.
Bhanu Saptami 2022: आज भानु सप्तमी है. आज के दिन सूर्य भगवान की पूजा करने और व्रत रखने से लोगों को विशेष लाभ प्राप्त होगा. जिस माह की सप्तमी रविवार को पड़ती है. उसे भानु सप्तमी के नाम से जाना जाता है. ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी आज 22 मई दिन रविवार को है. अतः आज का दिन पूजा पाठ के लिए विशेष महत्व रखता है. भगवान सूर्य देव को वैभव का स्वामी माना जाता है. इसलिए भगवान सूर्य की आराधना करने से लोगों में आत्मविश्वास बढ़ता है. संपूर्ण संसार को अपने तेज से प्रकाशित करने वाले सूर्य को सुबह-सुबह अर्घ्य दिया जाता है. सूर्य की उपासना करने से वंश में वृद्धि होती है.
भानु सप्तमी शुभ मुहूर्त (Bhanu Saptami 2022)
हिंदू धर्म की मान्यता और पंचांग की गणना के अनुसार जेष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की सप्तमी का प्रारंभ 21 मई दिन शनिवार को दोपहर 2:59 से हुआ है, इसका समापन 22 मई दिन रविवार को दोपहर 12:59 पर होगा. भानु सप्तमी का व्रत आज 22 मई दिन रविवार को रखा जाएगा.
(Bhanu Saptami 2022) पूजा विधि
भगवान सूर्य देव की आराधना करने के लिए प्रातः काल स्नान करके लाल आसन बिछाकर भगवान सूर्य की आराधना करनी चाहिए. रोली चंदन का तिलक लगाकर, केसरिया वस्त्र धारण करके, तांबे के लोटे में केसर, अक्षत डालकर सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. इससे सूर्य की कृपा प्राप्त होती है और धन, यश वैभव में वृद्धि होती है. भानु सप्तमी का व्रत रखने वाले भगवान सूर्य देव की चालीसा का पाठ करें. रोली और केसर का तिलक माथे पर लगाएं. सूर्य देव के मंत्र का जाप करें. भानु सप्तमी व्रत में नमक नहीं खाना चाहिए. पूरे दिन फलाहार रहना चाहिए. रात में जागरण करें और सुबह मीठा पकवान बनाकर भोजन करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.