Bhimashankar Jyotirling Shiva Temple: भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग महाराष्ट्र के पुणे के पास स्थित है. सह्याद्रि पर्वत माला में स्थित भगवान शिव का यह ज्योतिर्लिंग 'भीमाशंकर मंदिर' के नाम से प्रसिद्ध है. यह मंदिर 3,250 फीट की ऊँचाई पर स्थित है. मान्यता है कि भगवान शिव यहां पर निवास करते हैं. एक पौराणिक कथा के अनुसार इस स्थान पर भगवान शिव और त्रिपुरासुर राक्षस के साथ घमासान युद्ध हुआ था, इस युद्ध में शिवजी ने राक्षस का वध कर विजय प्राप्त की थी. कहा जाता है कि इस युद्ध से भयंकर गर्मी उत्पन्न हुई जिस कारण भीमा नदी सूख गई. इसके बाद भगवान शिव के शरीर से निकले पसीने से फिर से नदी जल से भर गई. यह मंदिर नागर शैली में निर्मित है.
भीमशंकर नाम ऐसे पड़ा
इस ज्योतिर्लिंग का उल्लेख शिवपुराण में भी मिलता है. जिसके अनुसार कुंभकर्ण का पुत्र भीम एक विशाल राक्षस था. जब उसे ज्ञात हुआ कि उसके पिता का वध भगवान राम ने किया है तो वह उनसे बदला लेने के लिए आतुर हो गया. इसके लिए उसने ब्रह्मा जी की कठोर तपस्या की. ब्रह्मा जी भीम की तपस्या से प्रसन्न हो गए और उसे विजयी होने का वरदान दे दिया.
इस वरदान से भीम ने अत्याचार आरंभ कर दिया. उसके कृत्यों से हर कोई भयभीत हो गया. यहां तक की देवी-देवता भी परेशान होने लगे. तब सभी देवी देवताओं ने इसके आंतक से मुक्ति पाने के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की. सभी देवी देवताओं को भगवान शिव ने राक्षस से मुक्ति दिलाने का आश्वासन दिया. तब भगवान शिव ने भीम से युद्ध किया और उसे जलाकर भस्म कर दिया.
इस प्रकार से भीम नाक के राक्षस से सभी को मुक्ति मिली. इसके बाद सभी देवताओं ने भगवान शिव से इसी स्थान पर शिवलिंग रूप में निवास करने का आग्रह किया. जिसे शिवजी ने मानव कल्याण के लिए स्वीकार कर लिया. तब से भगवान शंकर भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के रूप में यहां विराजमान हैं.
शिव भक्तों की मनोकामनाएं होती हैं पूर्ण
भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग एक सिद्ध स्थान है. यहां जो भी सच्चे मान से अपनी प्रार्थना लेकर आता है. वह पूर्ण होती है. सावन के मास में इस ज्योतिर्लिंग का नाम लेने से भी भगवान शिव प्रसन्न होते हैं.
Chanakya Niti: जॉब और बिजनेस में सफल होना है तो इन गुणों को अपने भीतर विकसित करें