Astrology Tips: घर में काली-लाल चीटियों का निकलना देता है शुभ-अशुभ संकेत, जानें
Astro Tips: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हमारे जीवन में घटने वाली घटना किसी न किसी मकसद से होती है. हम अपने कर्मों की डोर से बंधे हुए हैं. हमारे जीवन में जो कुछ हो रहा है, उसके होने का कोई कारण है.
Astro Tips: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हमारे जीवन में घटने वाली घटना किसी न किसी मकसद से होती है. हम अपने कर्मों की डोर से बंधे हुए हैं. हमारे जीवन में जो कुछ हो रहा है, उसके होने का कोई कारण है. कई बार हमारे आसपास कुछ ऐसी घटना हो रही होती हैं, जिन्हें अकसर हम नजरअंदाज कर देते हैं या फिर ध्यान नहीं देते. लेकिन असल में हमारे आसपास होने वाली घटनाओं के संकेत कुछ पहले ही मिलने लगते हैं, जिन्हें पहचानने के लिए पारखी नजर की जरूरत होती है. घर में ही कई चीजें ऐसी होती है जिन्हें आम जिदंगी की चीजें समझ कर इग्नोर कर देते हैं, जिनमें से एक है घर में चीटियों का निकलना. लेकिन असल में ये हमें कुछ संकेत देती हैं. आइए जानें इनके बारे में.
घर में चींटी का निकलना क्या संकेत देता है?
घरों में चीटियों का दिखना आम बात है. इसे अकसर हम मौसम में दिखना या फिर किसी खाने की चीज पर दिखने के कारण समझ कर छोड़ देते हैं. लेकिन ये चीजें जीवन में घटने वाली घटनाओं की ओर संकेत दे रही होती हैं. अगर आपके घर में काली चीटियां आ रही हैं, तो समझे ये आपके लिए कोई खुशखबरी ला रही हैं. काली चीटियों को देख समझ जाएं कि भविष्य में आपकी सुख-शांति में बढ़ोतरी होने वाली है. वहीं, ऐसा भी कहा जाता है कि काली चीटियों के आने से ऐश्वर्या में भी विकास होता है.
इतना ही नहीं, काली चीटियों को खाना खिलाना भी शुभ माना जाता है. अगर आपके घर में चावल से भरे हुए बर्तन से चीटियां निकल रही हैं तो यह शुभ संकेत हैं. कुछ ही दिनों में धन वृद्धि होने के संकेत हैं. साथ ही, आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. काली चीटियां भौतिक सुख वाली चीजों के लिए शुभ मानी जाती है.
लाल चीटियों से हो जाएं अलर्ट
घर में लाल चीटियों का दिखना अशुभ संकेत देता है. भविष्य में आने वाली परेशानियों, विवाद, धन खर्च आदि के संकेत लाल चीटियां देती हैं. अगर घर में लाल चीटियां आती हुई दिखाई दे रही हैं, तो इनमें से कोई भी अशुभ काम हो सकता है.
खाने के लिए दें कुछ
कहते हैं कि अगर लाल चीटियां मुंह में अंडा लेकर घर से बाहर की ओर जाए तो यह अच्छे संकेत के रुप में देखा जाता है. कहते हैं चीटियों को खाने के लिए कुछ डालना चाहिए. चीटियों का घर में भूखा रहना अशुभ संकेत माना जाता है.
इस दिशा से आना होता है शुभ
अगर किसी निश्चित दिशा से चीटियां आपके घर में प्रवेश कर रही हैं, तो ये शुभ संकेत हो सकते हैं. काली चीटियों का उत्तर दिशा से आना शुभ संकेत होता है. साथ ही, अगर दक्षिण दिशा से आ रही हैं तो यह भी फायदेमंद ही होगा. चीटियों का पूरब दिशा से आना कोई सकारात्मक सूचना मिलने के संकेत हैं. वहीं, पश्चिम दिशा से चीटियों के आने से विदेशस यात्रा के योग बनते हैं.
Vastu Tips: इन 7 उपायों से नहीं होते हैं पत्नी के साथ बेवजह के झगड़े, सुख संपत्ति में होती है वृद्धि