Black Mustard: पीली ही नहीं काली सरसों के उपाय भी है असरदार, काम में बाधा और बुरी नजर के दोष होते हैं दूर
Black Mustard Upay: काली सरसों के दानों से बड़ी से बड़ी समस्या का निदान हो सकता है. काली सरसों के उपाय से काम में बाधाएं, नजर दोष और आर्थिक तंगी जैसी कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
![Black Mustard: पीली ही नहीं काली सरसों के उपाय भी है असरदार, काम में बाधा और बुरी नजर के दोष होते हैं दूर Black Mustard remedies for remove all obstacles in work and evil eye kali sarson ke upay Black Mustard: पीली ही नहीं काली सरसों के उपाय भी है असरदार, काम में बाधा और बुरी नजर के दोष होते हैं दूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/5a213792c95f7c04317b2d13c74481211672662613422466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kali Sarson Ke Upay: सरसों का इस्तेमाल आमतौर पर रसोईघर में भोजन पकाने के लिए किया जाता है. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में सरसों से जुड़े कई उपायों के बारे में बताया गया है, जिससे कई तरह की समस्याओं से मुक्ति मिलती है.
आमतौर पर लोग नजर उतारने या किसी समस्या के मुक्ति के लिए पीली सरसों के टोटके को अपनाते हैं. लेकिन पीली सरसों की तरह ही काली सरसों के उपायों को भी ज्योतिष में बहुत असरदार माना गया है जानते हैं काली सरसों या राई से जुड़े अचूक उपायों के बारे में.
काली सरसों के उपाय से दूर होंगी ये समस्याएं
- बुरी नजर के दोष दूर करने के लिए: नजर दोष दूर करने या बुरी नजर उतारने के लिए काली सरसों के दानों से जुड़े उपाय के बारे में ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है. इसके लिए आप काली सरसों के कुछ दाने, 7 साबुत लाल मिर्च और नमक को लेकर बाएं हाथ की मुट्ठी में रख लें और जिस व्यक्ति को नजर लगी हो उसके सिर से लेकर पांव तक 7 बार वारे या घुमाएं. इसके बाद सारी चीजों को आग में जला दें. इससे तुरंत बुरी नजर का प्रभाव खत्म हो जाता है.
- काम में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए: यदि किसी कार्य में बार-बार बाधा उत्पन्न हो रही है और बनते-बनते कार्य बिगड़ जाते हैं तो इसके लिए आप गुरुवार के दिन काली सरसों का दान गरीब व जरूरतमंद को करें. इससे कार्य में आ रही बाधाएं दूर हो जाएगी.
- सोया भाग्य जगाने के लिए: जब भाग्य का साथ नहीं होता है तो चाहे आप कितनी भी मेहनत कर लें, आपको उसमें सफलता नहीं मिलेगी या फिर मेहनत का पूरा फल प्राप्त नहीं होगा. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो इसके लिए एक घड़े में पानी भरकर इसमें काली सरसों के दाने डाल दें और फिर इस पानी से स्नान करें. ऐसा करने से सोया भाग्य भी जाग जाता है और दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल सकता है.
- शनिवार के दिन करें काली सरसों का उपाय: शनिवार के दिन शनिदेव को काली सरसों और तेल अर्पित करें. इससे शनिदेव की कृपा प्राप्त होगी और जीवन में खुशियों का आगमन होगा.
ये भी पढ़ें: Sakat Chauth 2023 Date: सकट चौथ 10 या 11 जनवरी कब? जानें साल की पहली संकष्टी चतुर्थी की सही डेट, मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)