धन में वृद्धि के लिए कर लें काली हल्दी का ये आसान सा उपाय, दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करेगा व्यापार
हल्दी को इस्तेमाल आमतौर पर मसाले के रूप में किया जाता है. हल्दी दो प्रकार की होती है. काली हल्दी और पीली हल्दी. दोनों की तरह की हल्दी का प्रयोग ज्योतिष शास्त्र में किया जाता है.
हल्दी को इस्तेमाल आमतौर पर मसाले के रूप में किया जाता है. हल्दी दो प्रकार की होती है. काली हल्दी और पीली हल्दी. दोनों की तरह की हल्दी का प्रयोग ज्योतिष शास्त्र में किया जाता है. जहां पीली हल्दी का प्रयोग गुरुवार के व्रत में किया जाता है. वहीं, काली हल्दी का प्रयोग की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है.काली हल्दी के उपाय बहुत ही चमत्कारी होते हैं. इसके उपाय करते ही धन में वृद्धि होने लगती है. आइए जानें इन उपायों के बारे में.
काली हल्दी के उपाय-
- अगर आप धन में वृद्धि करना चाहते हैं, काली हल्दी के उपाय इसके लिए बेहद कारगार साबित हो सकते हैं. गुरु पुष्य नक्षत्र में काली हल्दी को सिंदूर में रखकर किसी लाल रंग के कपड़े में लपेट लें. इसके बाद इस कपड़े में कुछ सिक्के रखें. और फिर धूप-दीप दिखाकर इसे तिजोरी या फिर जहां आप धन रखते हैं वहां पर रख दें. ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है.
- किसी भी व्यक्ति की जन्म कुंडली में गुरु और शुक्र की पीड़ा होने से धन में रुकावट आती है. ऐसे में किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार के दिन काली हल्दी पीसकर तिलक लगाएं. इससे शनि और गुरू की पीड़ा से मुक्ति मिलती है. और धन के रास्ते में आ रही रुकावटें दूर होती हैं.
- किसी जातक को घर में बरकत नहीं होती या फिर फिजूलखर्ची के कारण धन चला जाता है, तो इसे दूर करने के लिए शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेशर और सिंदूर मिलाकर मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित कर दें. इसके बाद इसे तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर रख दें. इससे रुका हुआ सारा धन वापस आ जाता है.
- बिजनेस में लगातार आ रही गिरावट से छुटकारा पाने के लिए शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार को पीले कपड़े में 11 काली हल्दी की गांठ, 11 शुद्ध किए हुए गोमती चक्र, चांदी का सिक्का और 11 कौड़ियों रखें. इसे कपड़े को बांधकर 108 बार 'ओम् नमो भगवते वासुदेवाय नमः' का जाप करें. और इसे व्यापार के स्थान पर रख दें. इससे बिजनेस में आर्थिक उन्नति होने लगती है.
- घर में किसी सदस्य की सेहत के लगातार खराब रहने पर गुरुवार के दिन आटे के 2 पेड़े बना लें और उसमें गीली चने की दाल के साथ गुड़ और थोड़ी सी काली हल्दी रखें. इस पेड़े को रोगी के सिर के ऊपर से 7 बार उतारें और फिर गाय को खिला दें. ये उपाय लगातार 3 गुरुवार तक करना है. इससे रोगी की सेहत में सुधार होगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
अमालकी एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी की कृपा पाने का ये है महाउपाय, होगी हर मनोकामना पूर्ण
इस जन्मतिथि को जन्में जातक कम उम्र में ही बन जाते हैं करोड़पति, बना लेते हैं अच्छा बैंक बैलेंस