Kaali Haldi Upay: काली हल्दी के ये उपाय हैं बहुत चमत्कारी, कभी खाली नहीं जाता इसका प्रभाव, होने लगती है धन की वर्षा
Kaali Haldi Upay: किचन में इस्तेमाल होने वाले कई मासले ऐसे हैं, जिन्हें अगर पूजा या उपाय में काम में लिया जाए, तो घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. साथ ही, आर्थिक तंगी भी दूर होती है.
![Kaali Haldi Upay: काली हल्दी के ये उपाय हैं बहुत चमत्कारी, कभी खाली नहीं जाता इसका प्रभाव, होने लगती है धन की वर्षा black turmeric upay miracle of kaali haldi for money and wealth Kaali Haldi Upay: काली हल्दी के ये उपाय हैं बहुत चमत्कारी, कभी खाली नहीं जाता इसका प्रभाव, होने लगती है धन की वर्षा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/06/8bd2860c53a2ee81c31154ea20dad2b3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaali Haldi Upay: किचन में इस्तेमाल होने वाले कई मासले ऐसे हैं, जिन्हें अगर पूजा या उपाय में काम में लिया जाए, तो घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. साथ ही, आर्थिक तंगी भी दूर होती है. हल्दी के बारे में तो हम सभी जानते हैं. पीली हल्दी का इस्तेमाल विष्णु जी की पूजा के समय किया जाता है. इतना ही नहीं, ज्योतिष में भी इसे सुख-समृद्धि का कारक माना गया है. लेकिन क्या आपने कभी काली हल्दी के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको काली हल्दी और उसके उपायों के बारे में बताते हैं.
ज्योतिष में काली हल्दी (Black Turmernic) का विशेष महत्व बताय गया है. धन प्राप्ति और इससे जुड़ी समस्या से छुटकारा पाने के लिए काली हल्दी के उपाय किए जाते हैं. जिन्हें अगर नियमपूर्वक किया जाए, तो जल्द ही असर देखने को मिलता है. बिजनेस में तरक्की के लिए और घर में सुख-शांति व संपन्नता के लिए जानते हैं काली हल्दी के उपायों के बारे में.
काली हल्दी के उपाय
- आर्थिक तंगी से बचने के लिए किसी चांदी के डिब्बे में काली हल्दी, नागकेसर और सिंदूर डालकर किसी लक्ष्मी मंदिर में जाकर उनके पैरों में स्पर्श कराएं. इसके बाद घर में धन रखने वाली जगह पर रख दें. इस उपाय को करने से पहले ध्यान रखें कि इसे शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार के दिन ही करना है. माना जाता है कि ऐसा करने से फिजूलखर्च में सुधार होता है.
- वहीं, शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार को काली हल्दी की गांठ लें. साथ ही, 11 गोमती चक्र, 11 कौड़ियां और एक चांदी का सिक्का पीले कपड़े में रखकर पोटली बांध लें. और इस पोटली को हाथ में लेकर 'ओम् नमो भगवते वासुदेवाय' का 108 बार जाप करें. इसके बाद इस पोटली को धन स्थान या तिजोरी में रखें. ऐसा करने से बिजनेस में आ रही समस्याएं दूर हो जाती हैं.
- आर्थिक तंगी से बचने के लिए किसी माह की गणेश चतुर्दशी को जब अमावस्या और शुक्रवार का संयोग बने पीले कपड़े में काली हल्दी और एक चांदी का सिक्का रखकर पूजा स्थल पर रखें और फिर तिजोरी में रख दें. माना जाता है कि इस उपाय को करने से पैसों की कमी नहीं होती.
- कहते हैं कि काली हल्दी पीसकर उसमें केसर या गंगाजल मिलाएं. अब इस पेस्ट को गल्ले या अन्य दूसरी जगहों पर स्वास्तिक का चिह्न बनाएं. यह उपाय माह के पहले बुधवार के दिन करें. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यापार में तरक्की के रास्ते खुलते हैं.
- काली हल्दी को सिंदूर के साथ लाल कपड़े में लपेट कर गुरु-पुष्य नक्षत्र के संयोग वाले दिन पहले पूजा के स्थान पर और फिर तिजोरी पर रखें. ऐसा करने से धन-वृद्धि होती है.
Nazar Dosh Upay: बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए लगाते हैं काला टीका, जानें इसके पीछे का कारण
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)