Blessings of Maa Lakshmi and Venus: ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. हर व्यक्ति का संबंध इन्हीं 12 राशियों में से किसी न किसी एक में से होता है. ज्योतिष विद इन्हीं राशियों के आधार पर किसी  भी व्यक्ति के भविष्य और स्वभाव के बारे में सूचनाएं प्राप्त करते हैं. इन्हीं 12 राशियों से कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके जातकों पर मां लक्ष्मी और शुक्रदेव की कृपा रहती है. जिसके चलते वे अपने जीवन में खूब धन –दौलत, मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा प्राप्त करते हैं.


वृष राशि: इस राशि के लोग अपने जीवन में सभी सुखों का अनुभाव करते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से इन लोगों की किस्मत बहुत अच्छी होती है. इन्हें कभी धन की कमी नहीं होती है. इनका आर्थिक पक्ष मजबूत होता है. ये लोग कठोर परिश्रम करते हैं. इन्हें हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है. ये लोग खूब मान- सम्मान कमाते हैं.



कर्क राशि: इस राशि के लोग कड़ी मेहनत करते हैं, जिससे उन्हें हर कार्यों में सफलता प्राप्त होती है. इनका आर्थिक पक्ष मजबूत होता है. ये किस्मत के धनी होते हैं. इन्हें समाज में मान –सम्मान और पद प्रतिष्ठा प्राप्त होती है.


सिंह राशि: सिंह राशि वाले मेहनती और आकर्षक स्वभाव के होते हैं. जिससे ये लोग हर कार्य में सफल होते हैं. इन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता. जीवन खुशियों से भरा होता है.


तुला राशि: इनके कार्य करने की शैली से इनके कार्यों की प्रशंसा हर जगह होती है. धन की कभी कमी नहीं रहती. किस्मत हमेशा साथ देती है.  मां लक्ष्मी और शुक्र देव की कृपा से इन्हेंजीवन में अपार सफलता मिलती है.


वृश्चिक राशि: इनका आर्थिक पक्ष मजबूत होता है. ये ईमानदार और दयालु और परिश्रमी स्वभाव के होते हैं. किस्मत के धनी होते हैं.