Bodhi Day 2023 Wishes: बोधि दिवस बौद्ध धर्म के लोगों व अनुयायियों के लिए बहुत ही खास दिन होता है. यह वह दिन जब सिद्धार्थ गौतम को ज्ञान की प्राप्ति हुई और वे दुनियाभर में गौतम बुद्ध ने नाम से प्रसिद्ध हुए. बोधि दिवस हर साल 08 दिसंबर को मनाया जाता है.
बोधि दिवस को वैसे तो विभिन्न नामों से मनाया जाता है. लेकिन यह चंद्र-सौर कैलेंडर के 12वें महीने के आठवें दिन होता है. इस साल बोधि दिवस शुक्रवार 8 दिसंबर 2023 को है. गौतम बुद्ध के शिक्षाओं द्वारा ही बौद्ध धर्म की नींव रखी गई. इन्हें सिद्धार्थ गौतम, शाक्यमुनि, गौतम बुद्ध, भगवान बुद्ध, महात्मा गौतम बुद्ध और बुद्ध जैसे नामों से भी जाना जाता है. बुद्ध शब्द का अर्थ जागृत या प्रबुद्ध व्यक्ति से होता है.
बोद्ध धर्म के इस विशेष दिन बोधि दिवस पर आप भी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों या अपनों को इन संदेशों के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
बोधि दिवस के इस शुभ अवसर पर,
आइए हम विश्व शांति और सद्भाव के लिए प्रार्थना करें.
बोधि दिवस 2023 की शुभकामनाएं
बुद्ध शरणम् गच्छामि।
धम्मम् शरणम् गच्छामि।।
संघम् शरणम् गच्छामि।।
बोधि दिवस 2023 हार्दिक बधाई...
बुद्ध के ध्यान में मगन है
सबके दिल में शांति का वास है
तभी तो ये बोधि दिवस
सबसे लिए इतना खास है
बोधि दिवस की शुभकामनाएं
आत्मज्ञान का अनुभव पाया
बोद्ध धर्म का मर्म समझाया
ध्यान की शक्ति से परिचय
महात्मा बुद्ध ने है करवाया.
बोधि दिवस 2023 की शुभकामनाएं...
आइए बोधि दिवस का सम्मान करते हुए
बुद्ध और उनकी जागृति के दिन को याद करें
ताकि हम उनसे और उनकी शिक्षाओं से प्रेरित हो सकें.
सभी का अभिनंदन.
हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान बुद्ध हमें
शांति, प्रेम और सच्चाई के मार्ग पर ले जाएं.
मेरी ओर से आपको और आपके परिवार को
बोधि दिवस की शुभकामनाएं.
बोधि दिवस समारोह एकजुट होने और बुद्ध से प्रार्थना करने,
उनका आशीर्वाद प्राप्त करने और शिक्षाओं का पालन करने की याद दिलाता है.
बोधि दिवस 2023 की शुभकामनाएं
सभी को बोधि दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
इस सौभाग्यशाली दिन पर बुद्ध जागृति प्राप्त हुई,
जिससे उनका जीवन बदल गया और उन्हें मोक्ष प्राप्त हुआ.
ये भी पढ़ें: Utpanna Ekadashi 2023: विष्णुजी का अंश है उत्पन्ना एकादशी, इस एकादशी से शुरू कर सकते हैं व्रत, जानिए कथा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.