Happy Birthday Amitabh Bachchan: फिल्मी जगत में कई अभिनेता हुए, हैं और होंगे, लेकिन अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ऐसे अभिनेता हैं जिनके प्रशंसक (Fans) हमारे माता-पिता और हम खुद भी हैं. उन्होंने अपने अभिनय और अंदाज से हर जेनेरेशन को जोड़कर रखा है. अमिताभ बच्चन फिल्मी जगत में 4-5 दशक से लेकर अबतक सक्रिय हैं.
अलग-अलग जेनेरेशन के फैंस द्वारा उन्हें कई नाम भी मिलें. अमित जी, एंग्री यंग मैन, बिग बी (Big B), शहंशाह से लेकर अमिताभ बच्चन को सदी के महानायक की उपाधि भी मिली. अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में हुआ. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज 11 अक्टूबर 2023 को अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं.
अमिताभ बच्चन द्वारा फिल्मों में किए गए दमदार अभिनय, किरदार और आइकॉनिक डायलॉग लोगों के दिलों दिमाग में बसे हैं. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन फिल्मों के साथ ही हिंदी साहित्य में भी रुचि रखते हैं. आज बिग बी के जन्मदिन के इस खास मौके पर आपके लिए लेकर आए हैं उनके कुछ शानदार अनमोल और मोटिवेशनल कोट्स, जो आपको जरूर पसंद आएगी.
अमिताभ बच्चन के अनमोल विचार (Amitabh Bachchan Motivational Quotes in Hindi)
किसी भी मुश्किल घड़ी का सामना करने के लिए हमारे अन्दर हिम्मत, धैर्य और लगन का होना बहुत जरूरी है.
दुनिया चाहे बदले या ना बदले, लेकिन एक दिन ये चेहरे जरूर बदल जाते है.
इंसान का दिल बड़ा होना चाहिए फिर कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता.
मैं काम करते समय किसी विशेष तकनीकी का इस्तेमाल नहीं करता, बस मैं अपने काम को सच्चे मन और पूरी मेहनत के साथ करता हूं.
मैं एक सुपरस्टार हूं, मैंने आज तक इस बात पर यकीन नहीं किया.
हर साधारण व्यक्ति में एक असाधारण प्रतिभा छुपी हुई होती है, बस हमे उसे बाहर निकलना होता है.
मेरे जीवन में जो बीत चुका है मैं उसमे अपना समय बर्बाद नहीं करता, पीछे देखने के लिए मुझे ऐसी कोई वजह भी दिखाई नहीं देती.
कुछ विशेष करने के लिए मैं कभी नए साल का इंतजार नहीं करता, अगर ऐसा कुछ करना ही है तो मैं उसे अभी कर दूंगा.
मेरे लिए सबसे बड़े गुरु मेरा पिताजी हैं. उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है.
अगर कोई चीज आसानी से मिल रही है इसका मतलब वह लम्बे समय तक नहीं चलेगी और जो चीज मुश्किल से मिल रही है इसका मतलब वह लम्बे समय तक चलेगी.
ये भी पढें: Relationship Tips: हैप्पी मैरिड लाइफ का है ये सरल और आसान मंत्र, बस इन 5 बातों को जीवन में उतार लें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.