Jupiter Upay: कमजोर बृहस्पति से आती हैं ये मुश्किलें, गुरुवार को ये 5 उपाय कर पाएं शुभ परिणाम
Brihaspati Upay: नौ ग्रहों में देवगुरु बृहस्पति सबसे बड़े और शुभ ग्रह माने गए हैं. जानते हैं गुरु ग्रह को मजबूत बनाने के लिए या फिर इस ग्रह के दोष कम करने के लिए कुछ आसान उपाय कौन से उपाय करना चाहिए.
![Jupiter Upay: कमजोर बृहस्पति से आती हैं ये मुश्किलें, गुरुवार को ये 5 उपाय कर पाएं शुभ परिणाम Brihaspati Grah Strong Do Five upay on thursday for marriage money education Jupiter Upay: कमजोर बृहस्पति से आती हैं ये मुश्किलें, गुरुवार को ये 5 उपाय कर पाएं शुभ परिणाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/23/ef9435107b29cb11576e84fef54416e1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brihaspati Upay: शास्त्रों शास्त्र के अनुसार सभी नौ ग्रहों में देवगुरु बृहस्पति सबसे बड़े और शुभ ग्रह माने गए हैं. गुरु ग्रह को धन, वैवाहिक जीवन, संतान और विवाह का कारक माना जाता है. जिसकी कुंडली में गुरु ग्रह की शुभता प्राप्त होती है वो खुशहाल जीवन यापन करता है. उस हर कदम पर सफलता मिलती है. लेकिन बृहस्पति दूषित हो तो कष्ट भोगना पड़ते हैं. स्वास्थ संबंधी समस्या, विवाह में दिक्कतें, आर्थिक तंगी की समस्या से जूझना पड़ता है. आइए जानते हैं गुरु ग्रह को मजबूत बनाने के लिए या फिर इस ग्रह के दोष कम करने के लिए कुछ आसान उपाय कौन से उपाय करना चाहिए.
बृहस्पति को प्रसन्न करने के उपाय:
- पीला रंग भगवान बृहस्पति देव का है. इसलिए गुरु से जुड़ी पीली वस्तुएं जैसे सोना, हल्दी, चने की दाल, आम, केला आदि दान करें. ऐसा करने से बृहस्पतिदेव प्रसन्न होकर शुभ फल प्रदान करते हैं.
- अगर अपनी कुंडली में बृहस्पति को उस स्थिति में लाना चाहता है तो गुरुवार के दिन व्रत रखने चाहिए. इस दिन पीले वस्त्र पहनें और बिना नमक का पीला भोजन करें. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान सत्यनारायण की पूजा करने से भी लाभ मिलता है.
- विवाह में अड़चने आ रही हों तो शुक्ल पक्ष के गुरुवार के दिन सोने में जड़ित पुखराज पहनना अच्छा होता है. इसे ज्योतिष की सलाह के बाद पहनें. अगर पुखराज नहीं पहन सकते तो हल्दी की गांठ या केले की जड़ को पीले कपड़े में बांधकर दाहिनी भुजा या गले में लॉकेट बनाकर पहनें.इससे गुरु ग्रह मजबूत होगा और विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होंगी.
- आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए गुरुवार को गोमती चक्र, कौड़ी, केसर और हल्दी का टुकड़ा इनमें से कोई एक चीज भी आप अपने पर्स में रख सकते हैं. ये वस्तुएं समृद्धि का कारक मानी गईं है. इससे आपके पास पैसों की कमी नहीं आएगी.
- स्वास्थ संबंधी समस्या दूर करने के लिए बृहस्पतिवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा के बाद भगवान सत्यनारायण की या बृहस्पतिवार की कथा सुनना बहुत अच्छा माना गया है.
Aushadhi Bath for Planet: स्नान से दूर होंगे नवग्रह दोष, इन चीजों को पानी में मिलाकर नहाएं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)