Buddha Purnima 2024: 23 मई 2024 को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाएगी. पौराणिक मान्यता अनुसार वैशाख पूर्णिमा को ही भगवान विष्णु ने बुद्ध अवतार लिया था, इसलिए इस दिन को बुद्ध जयंती के नाम से भी जाना जाता है. इसी तिथि पर भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी.
इस बार वैशाख पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा पर ग्रह नक्षत्रों की शुभ स्थिति के कारण कई शुभ संयोग बन रहे हैं, जिससे व्रती को पूजा-पाठ का दोगुना लाभ प्राप्त होगा. जानें बुद्ध पूर्णिमा के शुभ संयोग, इस दिन कौन से उपाय लाभदायी रहेंगे.
बुद्ध पूर्णिमा 2024 मुहूर्त (Buddha Purnima 2024 Muhurat)
- वैशाख पूर्णिमा तिथि शुरू - 22 मई 2024, शाम 06.47
- वैशाख पूर्णिमा तिथि समाप्त - 23 मई 2024, रात 07.22
- स्नान-दान - सुबह 04.04 - सुबह 05.26
- पूजा का समय - सुबह 10.35 - दोपहर 12.18
- चंद्रोदय समय - रात 07.12
बुद्ध पूर्णिमा 2024 शुभ योग (Buddha Purnima 2024 Shubh yoga)
वैशाख पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा पर शिव योग, सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा. वहीं इस दिन शुक्र-सूर्य की युति से शुक्रादित्य योग, राजभंग योग का निर्माण होगा. वहीं वृषभ राशि में गुरु-शुक्र की युति से गजलक्ष्मी राजयोग, साथ ही गुरु और सूर्य की युति से गुरु आदित्य योग का संयोग बन रहा है. गजलक्ष्मी राजयोग में किए गए कार्य धन, सौंदर्य, सफलता दिलाते हैं वहीं गुरु आदित्य योग व्यक्ति को गुण-ज्ञान की प्राप्ति होती है.
- शिव योग - 23 मई 2024, दोपहर 12.12 - 24 मई 2024, सुबह 11.22
- सर्वार्थ सिद्धि योग - सुबह 09.15 - सुबह 05.26, 24 मई
- गजलक्ष्मी राजयोग
- शुक्रादित्य योग
- राजभंग योग
- गुरु आदित्य योग
बुद्ध पूर्णिमा के 3 खास उपाय (Vaishakh Purnima Upay)
- बुद्ध पूर्णिमा पर चीनी-चावल को कच्चे दूध में मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दें. इस दौरान ऊं स्त्रां स्त्रीं स्त्रं स: चंद्रमसे नम: मंत्र का जाप करें.
- पूर्णिमा पर लक्ष्मी जी पीपल पर वास करती है. ऐसे में बुद्ध पूर्णिमा पर सूर्योदय होने पर पीपल में जल चढ़ाएं और 7 बार परिक्रमा करें. इससे धन संकट कोसों दूर रहता है.
- पैसों की किल्लत से परेशान हैं तो बुद्ध पूर्णिमा पर 11 कौड़ियां हल्दी में रंगकर लक्ष्मी को चढ़ाएं और अगले दिन इन्हें लाल कपड़े में बांधकर धन स्थान पर रख दें.
Vat Savitri Vrat 2024 Date: वट सावित्री व्रत 2024 में कब ? जानें डेट, मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.