Buddha Purnima Date: कब है वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व
Buddha Purnima Date: वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा, हिंदू धर्म और बौद्ध धर्म दोनों में बेहद महत्वपूर्ण है. वैशाख पूर्णिमा को बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था. इस लिए इसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहते हैं.
![Buddha Purnima Date: कब है वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व Buddha Purnima date time Vaishakh Purnima tithi shubh muhurat puja vidhi and significance Buddha Purnima Date: कब है वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/22/dafb4120d349e1f69dbcd3a566cbc2c1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vaishakh Purnima Buddha Purnima 2021 Date: वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि हिंदू धर्म और बौद्ध धर्म के लिए ख़ास महत्त्व रखता है. ऐतिहासिक स्रोतों और मान्यताओं के अनुसार, बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध का जन्म वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि को हुआ था. इसके कारण इसे बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. पंचांग के मुताबिक़, इस साल यह {वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा} 26 मई को पड़ रही है. इस दिन भगवान बुद्ध, भगवान विष्णु और भगवान चंद्रदेव की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में यह मान्यता है कि महात्मा बुद्ध, भगवान विष्णु के अवतार हैं. आइये जानें तिथि शुभ मुहूर्त और महत्त्व.
वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा कब है?
वैशाख मास की पूर्णिमा तिथि 25 मई को रात 8 बजकर 29 मिनट से शुरू होगी, तथा यह 26 मई को शाम 4 बजकर 43 मिनट तक रहेगी. वैशाख पूर्णिमा का व्रत 26 मई 2021 को रखा जाएगा. इसी दिन बुद्ध पूर्णिमा भी मनाई जाएगी.
बुद्ध पूर्णिमा तिथि और मुहूर्त
- बुद्ध पूर्णिमा या वैशाख पूर्णिमा तिथि- 26 मई 2021 (बुधवार)
- पूर्णिमा तिथि प्रारंभ- 25 मई 2021 को रात29 मिनट से
- पूर्णिमा तिथि समाप्त- 26 मई 2021 को शाम43 मिनट तक
वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा का धार्मिक महत्त्व
बुद्ध पूर्णिमा न केवल बौद्ध धर्म में बल्कि सनातन धर्म में भी बहुत ही आस्था और विश्वास के साथ मनाई जाती है. यह पर्व दोनों धर्मों के अनुयायियों के लिए बेहद खास है. पौराणिक मान्यता है कि गौतम बुद्ध ही भगवान विष्णु के नौवें अवतार हैं. इन्हीं कारणों से सनातन धर्म के लोगों में भी बुद्ध पूर्णिमा बेहद पवित्र मानी जाती है. इस दिन को बौद्धधर्म में आस्था रखने वाले लोग देश के विभिन्न हिस्सों में बुद्ध पूर्णिमा को प्रकश उत्सव के रूप मे मनाते हैं. जरूरत मंद लोगों को अन्न-दान करते हैं.
मान्यता है कि वैशाख पूर्णिमा या बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और चंद्र देव की विधि-विधान से उपासना की जाती है. इस दिन लोग पूर्णिमा का व्रत रखते हैं और भगवान की पूजा करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु और भगवान चंद्रदेव की कृपा से बहकर की सभी मनोकामना पूरी होती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)