Union Budget 2023 India on Ekadashi: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बुधवार, 1 फरवरी 2023 को संसद में आम बजट पेश करेंगी. बजट को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं, कि आखिर साल 2023 का बजट कैसा होगा. ज्योतिष दृष्टि से बजट के दिन को बहुत खास बताया जा रहा है. क्योंकि बजट के दिन माघ शुक्ल की जया एकादशी है और इसके अलावा इस दिन कई शुभ योग भी बन रहे हैं.
एकादशी के दिन आ रहा है बजट 2023
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को बहुत ही शुभ माना गया है. इसलिए इस दिन कई शुभ कार्य किए जाते हैं. एकादशी का संबंध भगवान विष्णु से होता है. बजट वाले दिन यानी 1 फरवरी को माघ शुक्ल पक्ष की जया एकादशी पड़ेगी, जिसमें भगवान विष्णु की पूजा की जाएगी. भगवान विष्णु की पूजा करने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं.
बजट 2023 पर बन रहा ये महायोग
ज्योतिष के अनुसार, बजट वाले दिन यानी माघ शुक्ल एकादशी के दिन सर्वार्थ सिद्धि महायोग बन रहा है. शास्त्रों में इस योग को बहुत ही शुभ माना गया है. इस योग में किए गए कार्य से शुभ फल की प्राप्ति होती है. हालांकि 1 फरवरी को कुछ समय के लिए भद्रा का साया भी रहने वाला है. शास्त्रों में भद्रा को अशुभ माना गया है.
भद्राकाल की शुरुआत सुबह 07:10 से होगी जोकि दोपहर 02:01 मिनट तक रहेगा. वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग भी सुबह 07:10 से शुरू हो जाएगा जोकि अगले दिन सुबह 03:23 पर समाप्त होगा. ऐसे में 1 फरवरी को पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का प्रभाव बना रहेगा.
बुधवार के शुभ दिन पर बजट 2023
सप्ताह का तीसरा दिन बुधवार होता है, जिसका विशेष महत्व है. क्योंकि बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. किसी भी शुभ, नए या महत्वपूर्ण कार्य की शुरुआत करने से पहले भगवान गणेश का स्मरण करने और पूजा करने का महत्व है.
इन्हें विघ्नहर्ता यानी सभी तरह की परेशानियों को हरने वाला कहा जाता है. इसलिए ऐसी मान्यता है कि बुधवार के दिन किए कार्यों में किसी तरह की रुकावट नहीं आती है. ऐसे में भारत का आम बजट 2023 भी बुधवार के दिन पेश किया जाना ज्योतिष दृष्टिकोण से शुभ दिन माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Budget 2023: भारत की कुंडली के अनुसार जानिए कैसा रहेगा बजट 2023, इन राशियों की होगी चांदी
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.