Budh Dosha Remedies: हर देवी-देवता को कोई न कोई दिन समर्पित होता है. सोमवार का दिन शिव जी, मंगलवार का दिन हनुमान जी (Hanuman Ji) और बुधवार का दिन गणेश जी (Ganesh Ji) को समर्पित है. श्री गणेश, श्री कृष्ण और बुध ग्रह के लिए बुधवार का दिन है. कुंडली में बुध दोष (Budh Dosh In Kundali) होने पर बुधवार के दिन उपाय (Wednesday Upay) किए जाते हैं. बुध ग्रह को बुद्धि का कारक माना जाता है. मान्यता है कि कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होने पर व्यक्ति अपने जीवन में यश, कीर्ति और प्रसिद्धि पाता है. वहीं, दूसरी ओर बुध के कमजोर होने पर सिर दर्द, त्वचा और गर्दन की परेशानियां झेलनी पड़ती है. 


कहते हैं कि बुध देव को प्रसन्न करने के लिए हर बुधवार को बुध ग्रह शांति मंत्र का जाप करना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति की जीवन में बुध संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं. साथ ही बुध दोष दूर करने के लिए बुधवार के दिन ये उपाय जरूर करने चाहिए. आइए जानते हैं इस बारे में.


बुधवार के दिन करें ये उपाय (Wednesday Upay)


- बुद्धि और विवेक के देवता बुध को माना जाता है. कहते हैं कि बुध देव की भक्ति करने से व्यक्ति के जीवन में बुद्धि और विवेक का आगमन होता है. इसके साथ ही, अध्यात्म चेतना भी जागृत होती है. 


- ज्योतिषियों का कहना है कि बुध दोष दूर करने के लिए रिश्तेदारों के साथ मधुर संबंध बनाए रखने जरूरी हैं. इसके लिए आपको अपने व्यवहार में सुधार करना जरूरी है. 


- बुध दोष प्रबल होने की स्थिति में नाक छिदवाना शुभ माना जाता है. लेकिन इसके लिए एक बार पंडित से जरूर संपर्क करें.  


- गाय को माता का रूप माना जाता है. कहते हैं कि गाय में कई देवी-देवताओं का वास होता है. इसलिए बुधवार के दिन गौ सेवा और उसे हरी घास खिलाना फायदेमंद होता है. इससे बुध दोष दूर होता है. 


- इतना ही नहीं, ऐसा भी कहा जाता है कि घर की पूर्व दिशा में लाल झंडा लगाने से बुध दोष दूर होता है. ऐसा करने से बुध दोष से छुटकारा मिलता है. 


- कुंडली में मौजूद बुध दोष को दूर करने के लिए रोजाना “ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे” मंत्र का जाप अवश्य करें. 


बुध शांति ग्रह मंत्र (Budh Shanti Grah Mantra)


प्रियंगुकलिकाश्यामं रूपेणांप्रतिमं बुधम्।


सौम्यं सौम्यगुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम्॥


इस मंत्र का अर्थ है-आपकी काया निशा जैसी है, आप वर्ण में श्याम है। आपके मुखमंडल से तेज चमकता है। आप सभी गुणों में निपुण हैं। हे बुध देव आपको दंडवत प्रणाम-मेरा भी उद्धार करो।


Kharmas 2021 Date: कब से लगेगा खरमास, इस दौरान नहीं किए जाते मांगलिक कार्य, जानें कारण


Hanuman Ji Jaap: हनुमान जी के ये 12 नामों का जाप है बड़ा चमत्कारी, इस विधि से नामों का जाप करने से होगा भाग्योदय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.