Astrology: गुरु की दृष्टि बुध की शुभता में करेगी वृद्धि, इन राशियों को होगा धनलाभ मिलेगी तरक्की
Budh Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को शुभ ग्रह की संज्ञा दी गई है. इनका शुभ प्रभाव कई राशियों को धन लाभ कराता है.
![Astrology: गुरु की दृष्टि बुध की शुभता में करेगी वृद्धि, इन राशियों को होगा धनलाभ मिलेगी तरक्की budh gochar 2022 mercury transit in virgo these zodiac signs will get money and promotion Astrology: गुरु की दृष्टि बुध की शुभता में करेगी वृद्धि, इन राशियों को होगा धनलाभ मिलेगी तरक्की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/20/dd82f0c5e8b360b8897cfc97790939da1661016808860278_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mercury Transit in Virgo: पंचांग के मुताबिक, 21 अगस्त को बुध ग्रह का कन्या राशि में प्रवेश हो चुका है और वे यहां पर 26 अक्टूबर 2022 तक गोचर करेंगे. इस दौरान बुध इन राशियों पर अपना शुभ प्रभाव डालेंगे. इस गोचरीय परिवर्तन के समय बृहस्पति की दृष्टि से बुध ग्रह के प्रभाव में सकारात्मक वृद्धि होगी. जिससे इन राशियों को विशेष लाभ होगा. इन्हें नौकरी और व्यापार में धन लाभ होगा.
मिथुन राशि: बुध के इस गोचरीय परिवर्तन से मिथुन राशि के जातकों का पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. नौकरी में स्थिति मजबूत होगी. कार्य स्थल पर सहयोगियों का समर्थन मिलेगा. उनके व्यक्तित्व से सभी आकर्षित होंगे. यदि कोई नया काम या व्यापार शुरू करने की सोच रहें हैं या करने जा रहे हैं तो यह समय इसके लिए अति उत्तम होगा. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है.
कर्क राशि: इस राशि के जातकों में मनोबल और उत्साह बना रहेगा. पारिवारिक जीवन सुखद और शांतमय रहेगा. आपस में तालमेल बना रहेगा. कार्यक्षेत्र में प्रदर्शन बेहतर रहेगा. सहयोगियों का समर्थन रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्यापारिक मुनाफे में वृद्धि होगी. व्यवसाय में व्यावसायिक सफलता मिलेगी. महिलाओं के लिए यह समय बेहद खास रहेगा. करियर संबंधी कोई शुभ समाचार मिलने के योग बने हैं.
सिंह राशि: बुध गोचर से सिंह राशि के जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी. इन्हें प्रॉपर्टी का लाभ मिल सकता है. किसी सामाजिक कार्य में हिस्सा लेंगे. कोई पुराना कार्य संपन्न होगा. पुरानी योजनाओं से लाभ मिलने के योग बने हैं. इससे आपमें उत्साह और ऊर्जा का संचार होगा.
कन्या राशि: कन्या राशि में बुध गोचर के दौरान व्यापारिक समझौता लाभदायक रहेगा. स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. प्रियजनों की ओर से कोई शुभ समाचार मिलेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. समस्याओं से निजात मिलेगी. नौकरी में तरक्की होगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)