Budh Ka Gochar 2020: बुध सभी ग्रहों में राजकुमार माने गए. इनका संबंध बुद्धि, व्यापार और वाणी से अधिक है. बुध 9 मई को शनिवार प्रात: 9 बजकर 47 मिनट पर वृष राशि में प्रवेश कर चुके हैं. वृष राशि एक पृथ्वी तत्व की राशि है. बुध वृष राशि में 24 मई तक रहेंगे. इसके बुध अपनी स्वराशि मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे.
बुध का वृष राशि गोचर राशिफल
मेष: धन की बचत करें. वाणी की मधुरता बनी रहेगी. लेकिन सोचा विचार के ही बोला बेहतर होगा. यह गोचर धन के मामले में अच्छा फल देने वाला है. बचत और निवेश को लेकर कुछ नए कदम उठा सकते हैं.
वृषभ: बुध ग्रह का गोचर लग्न भाव में होने से बुध दिगबली हैं.जिस कारण का आपके आकर्षण में वृद्धि होगी. लोग आपसे प्रभावित होंगे. व्यापार और नए कार्यों में सफलता मिलेगी. किसी जॉब के लिए साक्षात्कार देने जा रहे हैं तो उसमें सफलता मिलेगी. मार्केटिंग से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा.
मिथुन: लेनदेन के मामले में सावधानी बरतें. विदेश से लाभ की स्थिति बन रही है. खर्चों पर काबू रखें. मानसिक तनाव बना रहेगा. उधार लेने से बचे. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएं.
कर्क: किसी प्रकार का सम्मान प्राप्त हो सकता है. विदेश से जुड़ा व्यापार है तो उसमें लाभ की स्थिति बन रही है. दोस्तों के साथ अच्छा समय गुजरेगा. घर में सुख शांति बनी रहेगी. जॉब करने वालों को अच्छे अवसर मिलेंगे.
सिंह: बुध का यह गोचर लाभ की स्थिति पैदा कर रहा है. कर्म भाव में बुध का प्रभाव होने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. नए कार्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी. अपने काम से लोगों के बीच सम्मान प्राप्त करेंगे. बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे.
कन्या: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. कोर्स पूरा करने और अच्छे परिणाम लाने में बुध मददगार साबित होंगे. यात्रा का भी योग बन रहा है लेकिन इसे टालने की कोशिश करें. भाग्य का साथ बना रहेगा. सरकारी नौकरी से जुडे लोगों को सहयोगियों के कारण तनाव हो सकता है.
तुला: कोई अप्रत्याशित घटना घटित हो सकती है. इसलिए सर्तक और सावधान रहें.स्वस्थ्य को लेकर गंभीर रहें. किसी प्रकार की एलर्जी से परेशानी हो सकती है. इसलिए स्वच्छता का ध्यान रखें. वाणी पर नियंत्रण रखें. कोई नए कार्य का विचार दिमाग में आ सकता है.
वृश्चिक: प्यार के मामले में उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. वैवाहिक जीवन में भी ही स्थिति बन रही है. इसलिए धैर्यता का परिचय दें. नई जॉब के लिए किए जा रहे प्रयायों को गति मिलेगी. जीवन साथ को प्रसन्न रखें. जीवन साथी की खुशी में आपकी तरक्की छिपी है. इस रिश्ते में गलतफहमी न आने दें.
धनु: सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा. शत्रु सक्रिय हो सकते हैं. नौकरी और व्यापार में लाभ होगा. सोच समझकर ही लोगों पर भरोसा करें क्योंकि इस समय आपके साथ कोई साजिश भी रच सकता है.
मकर: प्यार का इजहार अभी तक नहीं किया है तो यह सही समय है. बुध का यह गोचर मकर राशि के लोगों के लिए खुशियां लेकर आया है. कोई भी गलत कदम इस सुख से वंचित कर सकता है. बुद्धि, प्रेम, रोमांस और संतान के लिए अच्छा रहेगा. इस दौरान पत्नी के साथ अच्छा समय बितेगा.
कुंभ: लोगों का सहयोग कम प्राप्त होगा. माता का स्वास्थ्य प्रभावित होने के कारण मानसिक तनाव की स्थिति बनी रहेगी. नव दंपति के जीवन में परेशानी आ सकती है. धन को लेकर तनाव रहेगा. इसलिए बचत और भविष्य को लेकर अभी से प्लानिंग करके चलें.
मीन: किसी बड़े लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए पूरी एकाग्रता से मेहनत करें. मार्केटिंग से जुड़े लोगों के काम में गुणात्मक सुधार होगा. बातचीत की शैली प्रभावशाली होगी. मीडिया, कम्प्यूनिकेशन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. नए अवसर मिलेंगे.
शनि वक्री होने से पहले मेष, वृष, कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक और मीन राशि वाले कर लें ये काम