बुध के राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर पड़ने जा रहा है प्रभाव, जानें
Mercury Planet Transit: बुध ग्रह को सौम्य ग्रह की कहा गया है. बुध का संबंध ज्ञान से भी है. 7 अप्रैल को बुध का राशि परिवर्तन हो चुका है. ऐसे में इसका प्रभाव सभी राशियों पर होगा.
Budh Ka Rashi Parivartan 2020: बुध ज्योतिष शास्त्र का एक महत्वपूर्ण ग्रह है. बुध को कन्या और मिथुन राशि का स्वामी माना गया है. इसका संबंध ज्ञान और शिक्षा से भी है. बुध जब जन्म कुंडली में अशुभ होते हैं तो व्यक्ति को कई तरह की परेशानियां प्रदान करते हैं. वहीं जब ये शुभ होते हैं तो व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता प्रदान करते हैं.
7 अप्रैल 2020 को बुध ने अपना राशि परिवर्तन किया है. इस दिन दोपहर 2 बजकर 34 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश किया है. अभी तक बुध कुंभ राशि में गोचर कर रहे थे. बुध मीन राशि में 25 अप्रैल 2020 तब गोचर करेंगे.
बुध का संबंध
व्यापार, रोग, तर्क शक्ति, संचार और वाणी से बुध का गहरा नाता है. बुध कन्या राशि में उच्च और मीन राशि में नीच के माने जाते हैं. बुध सूर्य, शुक्र और राहू के साथ मित्रता रखते हैं. चंद्रमा से इनकी शत्रु हैं. शनि, मंगल, बृहस्पति और केतु के साथ इनका संबंध तटस्थ है.
सभी राशियों का राशिफल
मेष: सेहत का ध्यान रखना होगा. सांस से जुड़ी परेशानी हो सकती है. इसलिए विशेष सावधानी बरतें. खर्चो बढ़ेंगे. व्यापार में लाभ प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
वृष: आज समय गुजरेगा. परिवार के साथ खुशियां बांटने का अवसर मिलेगा. जॉब के लिए अच्छा समय है. कोई नई चीज न खरीदें.
मिथुन राशि: काम को लेकर प्रेशर रहेगा. पत्नी की सेहत की चिंता बनी रहेगी. घर के लोगों का ध्यान रखें. धैर्य बनाएं रखें.
कर्क: लेनदेन को लेकर दिक्कत आ सकती है. उधार देने से बचें. धार्मिक कार्यों में रूचि पैदा होगी. लोगों से विनम्रता से बात करें. विवाद में न पड़ें, ये समय ठीक नहीं है.
सिंह: अतिउत्साह की स्थिति से बचने की जरुरत है. कम्युनिकेशन के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह समय अच्छा है. विशेष लाभ होने की स्थिति बनी हुई है. सेहत का ध्यान रखें. व्यापार को लेकर चिंता रहेगी.
कन्या: परिवार के लोगों की चिंता रहेगी. पत्नी के साथ अच्छा समय गुजरेगा.व्यापार में भी लाभ की स्थिति बनती दिख रही है. जॉब के मामले में शुभ समाचार मिल सकता है.
तुला: तनाव की स्थिति से बचने के लिए आध्यत्म का सहारा लें. व्यापार से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है. संगीत और साहित्य के प्रति रुझान बढ़ेगा.
वृश्चिक: इस समय जो कार्य आप करेंगे बाद में वही आपकी पहचान बनेगा. इसलिए पूरी मेहनत से कार्य को पूरा करें. बॉस से अच्छी बनेगी. विशेष लाभ मिल सकता है.
धनु: विवाद से बचें. कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो आपके संबंधों को खराब कराने की कोशिश करेगा. इसलिए गलतफहमी से बचना होगा.
मकर: संबंधों को लेकर सजग रहें. वाणी की मधुरता बनाएं रखें. इस समय बहुत ध्यान देने की जरुरत है. बेहतर होगा कि लोगों की कमियां निकलना बंद करें और अपने आसपास के लोगों की बातों को सुनन और समझना शुरू करें. बिजनेस में फायदा हो सकता है.
कुंभ: आर्थिक कारणों से कुछ परेशानी हो सकती है. लेकिन भगवान गणेश जी की पूजा करें. धैर्य से काम लें. लोगों से किसी भी सूरत में इस समय संबंध खराब न करें. परिवार के साथ अच्छा समय गुजरेगा.
मीन: जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा. लेनदेन करते समय सावधानी बरतें. छिपे हुए शत्रुओं से सावधान रहें. नया व्यापार करने से पहले विचार करें. नौकरी के लिए यह समय अच्छा है.
Hanuman Jayanti: इन मंत्रों से करें हनुमान जी की पूजा, जल्द होंगे प्रसन्न