ज्योतिष शास्त्र में बुध को मिथुन और कन्या राशि का स्वामी माना गया है. बुध एक महत्वपूर्ण ग्रह है. बुध को बुद्धि, वाणी, शिक्षा, गणित, इंजीनियरिंग, ज्योतिष, अकाउंट, आयुर्वेद, लेखन, प्रकाशन, संगीत, कला और बिजनेस का कारक माना गया है.


24 मई को रात्रि 11 बजकर 54 मिनट पर बुध वृषभ राशि से निकल मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. बुध कन्या राशि में उच्च के तो मीन राशि में नीच के हो जाते हैं. इनकी सूर्य, शुक्र और राहू के मित्रता है. बुध की चंद्रमा से शत्रुता है. शनि, मंगल, बृहस्पति और केतु के साथ बुध का संबंध सम है.


बुध मिथुन राशि में गोचर का राशिफल

मेष: बुध का राशि परिवर्तन पराक्रम भाव में हो रहा है. किसी से विवाद की स्थिति न बनाएं. यह समय मेष राशि के लोगों के लिए मिलाजुला रहेगा. शत्रुओं से सर्तक रहें.

वृषभ: बुध का परिवर्तन द्वितीय भाव में होने के कारण धन के मामले में अच्छी खबर मिल सकती है. वहीं वाणी में मधुरता आएगी. वाणी से आप काम निकलवाने में सफलता प्राप्त करेंगे. लेकिन मानसिक तनाव हो सकता है. प्रेम संबंधों के मामलों में यह गोचर शुभ है.


मिथुन: स्वराशि में गोचर होने से लाभ की स्थिति बन रही है. मन और बुद्धि का सकारात्मक प्रयोग करेंगे. लोग आपसे प्रभावित होंगे. रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे. दांपत्य जीवन अच्छा बितेगा. मां के लिए भी यह गोचर शुभ है.


कर्क: बुध का यह राशि परिवर्तन धन के मामले में अच्छा नहीं है. इसलिए सर्तक रहें और लेनदेन करते समय विचार करें. क्योंकि कर्क के स्वामी चंद्रमा हैं और बुध की चंद्रमा से शत्रुता है. सेहत का भी ध्यान रखें.


सिंह: लाभ घर में बुध का परिवर्तन शुभ है. यह गोचर परिश्रम का पूरा लाभ दिलाने जा रहा है कोई कार्य रूका हुआ है तो वह पूरा होगा. बुध मान-सम्मान, पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि करने जा रहे हैं. समय सही प्रयोग करें.


कन्या: बुध कन्या राशि के स्वामी है. और बुध दशम भाव में आ रहे हैं. बुध का यह गोचर कर्म भाव को मजबूती प्रदान करेगा. काम में छाप छोड़ने में सफल रहेंगे. नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो उसमें भी सफलता दिलाएंगे. धन के मामले में भी यह बुध लाभ कराएंगे.


तुला: भाग्य स्थान में परिवर्त होने से इस राशि के जातकों के लिए यह गोचर सौभाग्यशाली साबित होगा. कला, सिनेमा से जुडे़ लोगों के लिए अच्छा रहेगा. आर्थिक दिक्कतें दूर होंगे. कार्य में सफलता मिलेगी.


वृश्चिक: आठवें भाव में गोचर होने से घर में कुछ परेशानियां दे सकता है. इसलिए क्रोध न करें. पत्नी से संबंध मधुर बनाकर रखें. सेहत का ध्यान रखें. तनाव से बचें. किसी को रुपये उधार न दें.


धनु: बुध का गोचर दांपत्य जीवन के लिए कुछ परेशानी पैदा कर सकता है. चूंकि यह गोचर सातवें भाव में हो रहा है. इस लिए विवाद से बचने की कोशिश करें. धन के मामले में लाभ होगा.


मकर: मकर राशि से बुध का परिवर्तन छठे घर में हो रहा है। छठे स्थान में बुध आपके लिये मिलेजुले परिणाम लेकर आ सकते हैं। प्रतियोगी प्रतिस्पर्धाओं, साक्षात्कार आदि में आपको सफलता मिल सकती है बशर्ते पूरी तैयारी के साथ जाएं। व्यवसायी जातक भी अपने प्रतिद्वंदियों द्वारा दी जा रही चुनौतियों का सामना करने में समर्थ रह सकते हैं। भाग्य की बजाय पुरुषार्थ में विश्वास रखें।


कुंभ: पंचम भाव में गोचर करने से शिक्षा के मामले में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. वहीं लव लाइफ के लिए भी यह गोचर शुभ होगा. किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी. कुल मिलाकर यह समय अच्छा गुजरेगा.


मीन: किसी नई चीज को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अच्छा समय है. चतुर्थ में राशि परिवर्तन होने  जमीन, वाहन के लिए अच्छा है. पत्नी के साथ अच्छा समय गुजरेगा. यात्रा का भी योग बन रहा है. धन के मामले में भी लाभ होगा. लेकिन खर्च भी होगा.


Chanakya Niti: इन 5 चीजों से व्यक्ति को हमेशा दूर रहना चाहिए, जीवन हो जाता है बर्बाद