Mercury Transit: खगोलीय गतिविधियों और ज्योतिष की गणना के अनुसार बुध ग्रह आज 7 जुलाई 2021 को अपनी स्वराशि मिथुन में प्रवेश करेंगे. इस राशि में बुध ग्रह 25 जुलाई 2021 तक रहेंगे, इसके बाद ये कर्क राशि में गोचर करेंगे. वहीं मिथुन राशि में पहले से सूर्य विराजमान हैं. मिथुन राशि में बुध और सूर्य ग्रह के युति से एक शुभ संयोग बनेगा. इस युति को बुधादित्य योग  कहा जाता है.  बुधादित्य योग  के कारण इन 4 राशियों के जातकों के लिए  बहुत सारे फायदे लेकर आ रहें हैं. आइये जानें इन फायदों को:-  


मिथुन राशि- बुध ग्रह मिथुन राशि का स्वामी है. बुध के स्वराशि में गोचर से मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत ही लाभदायक होगा. बुध के इस राशि परिवर्तन से आपके लिए सफलता का द्वार खुल जाएगा. नौकरी तथा व्यवसाय के क्षेत्र में सफलता के संयोग बन रहे हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कर्ज से छुटकारा मिलेगा. परिवार एवं मित्रों का भी सहयोग मिलेगा. यात्रा के भी संयोग बन रहे हैं.


तुला राशि: बुध का यह राशि परिवर्तन तुला राशि वालों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा. कार्य क्षेत्र में आपको तरक्की मिलने के योग बन रहें हैं. आपके रुके हुए काम पूरे होंगे. ऐसे शुभ समय में किसी भी नए काम की शुरुआत शुभ फलदायी होगी. संपत्ति के मामले में लाभ मिल सकता है.




 

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए नई प्रयोग या जोखिम उठाने में सहयोगी परिस्थितियों का निर्माण हो रहा है. ऐसे में ये जातक कुछ भी नया कर सकते हैं. शुभ समय है. वृश्चिक राशि वालों के लिए नया व्यापार शुरू करने के लिए शुभ समय है. जीवन साथी के साथ समय अच्छा बीतेगा. इस दौरान इन्हें नौकरी के अनेक अवसर प्राप्त हो सकते हैं. सेहत का ध्यान रखें.


धनु राशि: इस राशि वालों के लिए निवेश का क्षेत्र लाभदायी सिद्ध होगा. इस दौरान निवेश में उम्मीद से ज्यादा लाभ मिलने के संयोग बने हैं.नौकरी से जुड़े लोगों की सेलरी बढ़ने की उम्मीद है. इन्हें नई नौकरी के लिस भी अवसर मिलेंगे.  इन राशि वालों के लिए स्थान परिवर्तन के भी योग हैं. आप कोई महंगी वस्तु भी खरीद सकते हैं.