Surya aur Budh ka Nakshatra Parivartan:  ज्योतिष शास्त्र में जिस तरह ग्रहों का राशि परिवर्तन महत्वपूर्ण होता है उसी तरह इनका नक्षत्र परिवर्तन भी अति महत्वपूर्ण माना जाता है. ग्रहों के नक्षत्र परिवर्तन से सभी राशियां प्रभावित होती हैं. ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशियों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है और कुछ राशियों पर बुरा प्रभाव होता है. 3 अगस्त को सूर्य देव अश्र्लेशा नक्षत्र में प्रवेश कर गए हैं. जहां पर बुध पहले से विराजमान थे. ऐसे में यहां पर सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग का निर्माण हुआ है. जिसके चलते कुछ राशियों की किस्मत चमकने वाली है. आइये जानते हैं इन राशियों के बारे में:-


मेष राशि: इस राशि के जातकों को उनके द्वारा किये गए सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. इससे उनके आर्थिक स्थितियों में सुधार आयेगा. धन लाभ का प्रबल योग है. जिसके चलते आर्थिक समस्याएं सुलझ जायेंगी. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों/ स्टूडेंट्स आदि के लिए ये समय किसी वरदान से कम नहीं है.नौकरी और व्यापर उत्तम रहेगा. परिवार एवं जीवनसाथी के साथ समय अच्छा व्यतीत रहेगा.



मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए समय अनुकूल है. ज्योतिष गणनाओं के अनुसार इनके लिए धन-लाभ का योग बना हुआ है, जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा सभी आर्थिक समस्याओं से निजात मिलेगा. निवेश के लिए समय अनुकूल है. आर्थिक लेन-देन लाभ दायक होगा. पारिवारिक व दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.


सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय है. आर्थिक स्थिति पहले से बहुत बेहतर होगी. जीवनसाथी और परिवार के साथ समय सुखदायी रहेगा. अपने को तनाव मुक्त महसूस करेंगे. नौकरी और व्यापार में तरक्की हो सकती है. आने वाले करीब तीन सप्ताह तक इन राशियों पर मां लक्ष्मी की कृपा से धन की वर्षा होगी.


तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए ये समय बेहद शुभ रहेगा. इस दौरान आपको हर कामों में सफालता आसानी से मिल जायेगी. धन –लाभ के योग बने हुए हैं. आप नया वाहन या मकान खरीद सकते हैं. स्टूडेंट्स या शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह समय वरदान साबित होगा.