(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Budhwaar Upay: बुधवार के दिन कर लें ये छोटा सा काम, बढे़गा सम्मान हर कोई करेगा झुक कर सलाम
Budhwaar Upay: बुधवार का दिन बेहद खास होता है. इस दिन आप अपने बिगड़े काम को बनाने के लिए प्रयास कर सकते हैं. बुधवार का दिन गणेश जी पूजा करने के लिए विशेष बताया गया है. आइये जानते हैं कैसे.
Budhwaar Upay: बुधवार का दिन गणेश जी की पूजा के लिए विशेष माना गया है. इस दिन गणेश जी की पूजा-अर्चना और विशेष उपाय करने से गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है. अगर आप दुख परेशानी से जुझ रहे हैं और उस संकट से अपना बचाव करना चाहते हैं तो प्रथम पूज्य भगवान गणेश की आराधना बुधवार के दिन करने से और कुछ उपाय करने आपकी मुश्किलों का हल निकल जाएगा. अगर आपका बुध कमजोर है तो इसे मजबूत करने के लिए बुधवार का दिन ही सबसे उत्तम माना गया है. बुध ग्रह को मजूबत करने के लिए बुधवार के दिन गणेश जी के ये उपाय करने से आपको लाभ मिलेगा और बुध ग्रह की अशुभता दूर होगी.
बुधवार के मंत्र (Budhwaar Ke Mantra)
बुधवार के दिन बुध ग्रह के मंत्रों का जाप करने से आपका मन एकाग्र होता है.इससे आपका मन भटकाव से रुकता है और आप अपने काम, करियर और घर पर सही से ध्यान दे पाते हैं.
- बीज मंत्र : ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः!
- ॐ बुं बुधाय नमः अथवा ॐ ऐं श्रीं श्रीं बुधाय नमः!
- ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:
- प्रियंगुकलिकाश्यामं रूपेणाप्रतिमं बुधम। सौम्यं सौम्य गुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम।।
बुधवार को गणेश को अर्पित करें ये चीजें (Budhwaar Ko Ganesh Ji Ko Chadhaye yeh Cheeze)
बुधवार के दिन प्रथम पूज्य गणेश जी की पूजा का विधान है. इस दिन गणेश जी को दुर्वा घास चढ़ाना बेहद शुभ होता है. दुर्वा से गणेश जी बहुत ही ज्यादा जल्दी प्रसन्न होते हैं और विघ्नहर्ता आपके सारे दुख हर लेते हैं.
बुधवार के दिन गाय को खिलाएं ये खास चीज (Budhwaar Ko Zaroor Karen Yeh Kaam)
बुधवार के दिन गाय को हरी रंग की सब्जी जरुर खिलानी चाहिए. हरी सब्जी (पालक) या हरी घास खिलाने से आपके ऊपर से बुध ग्रह का दोष दूर होता है और आपका बुध ग्रह मजबूत होता है. बुध ग्रह मजबूत होने के बाद आपके सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं और आप जीवन में तरक्की हासिल करते हैं.
बुधवार का दान (Budhwaar Ka Daan)
बुधवार के दिन इन चीजों का दान करना बेहद लाभकारी माना जाता है. बुधवार के दिन हरे मूंग (दाल) दान करना बेहद फलदायी माना गया है. ऐसा करने से आपकी कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है और भगवान गणेश के साथ भोले शंकर की भी कृपा बनी रहती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.