Budhwar Ke Upay, Wednesday Remedies: बुधवार को बुद्धि, बल और विवेक के स्वामी भगवान गणेश का दिन माना जाता है. बुधवार को बुध ग्रह से भी जोड़कर देखा जाता है जो व्यापार और वाणिज्य के प्रतीक हैं. सफलता और संपन्नता के लिए बुध ग्रह (Budh Grah) को साधने का प्रयास किया जाता है. जिसकी कुंडली में बुध (Budh Grah) कमजोर होता है उसे आर्थिक तंगी से जूझना पड़ता है. बुध को मजबूत करने के लिए भगवान गणेश की पूजा अर्चना करें. इससे मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आर्थिक संकटों से मुक्ति प्राप्त करने के लिए बुधवार के दिन एक विशेष उपाय करने की आवश्यकता है. इससे भगवान गणेश (Lord Ganesh) की कृपा बढ़ेगी.
अपनाएं ये उपाय (Budhwar Upay)
संघर्ष जीवन का दूसरा नाम है. तमाम तरह की परेशानियों से मनुष्य जूझता रहता है. अगर अथक परिश्रम करने के उपरांत भी आप आर्थिक संकट से ग्रस्त हों तो बुधवार के दिन (Wednesday) घर पर भगवान गणेश (Lord Ganesh) की मूर्ति स्थापित करें. विधि विधान से गणेश जी की पूजा अर्चना करें. ऐसा करने से विघ्नहर्ता गणेश (Lord Ganesh) की कृपा आप को प्राप्त होगी. घर से सभी नकारात्मक शक्तियों का विनाश हो जाएगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. नए उत्साह और जोश के साथ किए गए कार्य से आर्थिक संकट दूर होगा. घर में सुख समृद्धि बढ़ेगी. आर्थिक संकटों से मुक्ति पाने के लिए संकष्टी चतुर्थी के दिन भी गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित करके पूजा पाठ करने से विशेष फल प्राप्त होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.