Budhwar Puja: शास्त्रों (Shastra) में बुधवार के दिन भगवान गणेश (Lord Ganesh) की विधिवत पूजन का विधान बताया गया है. बुधवार (Wednesday) का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. साथ ही यह दिन बुध ग्रह (Mercury) से भी संबंधित होता है. ऐसे में बुधवार के दिन किए पूजा और व्रत से बुध देव और भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है.


बुध जोकि बुद्धि के प्रतीक माने जाते हैं और भगवान गणेश देवों में प्रथमपूज्य कहलाते हैं. इन्हें सुखकर्ता और विघ्नहर्ता कहा जाता है, क्योंकि गणेश जी (Ganesh ji) अपने भक्तों की सभी पीड़ा हर लेते हैं. आइये जानते हैं बुधवार के दिन व्रत और पूजन के क्या लाभ हैं-


बुधवार व्रत-पूजा के लाभ (Budhwar Vrat-Puja Benefits)



  • पुराणों (Purana) में ऐसा वर्णन मिलता है कि गणेश जी की उपासना करने से शनि (Shani Dev) समेत कई ग्रह दोष दूर हो जाते हैं.

  • बुधवार के दिन व्रत रखने से बुद्धि तीव्र होती है और व्यक्ति ज्ञान प्राप्त कर सफल जीवन जीता है.

  • बुधवार के दिन गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करने पर जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है.

  • बुधवार की पूजा में जो भक्त भगवान गणेश को घी और गुड़ का भोग लगाते हैं और गाय को खिलाते हैं, उन्हें धन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता.

  • लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बुधवार के दिन धन के लेन-देन से बचें. साथ ही इस दिन जमा धन को खर्च न करें. इससे बरकत में कमी आती है.


बुधवार को पढ़ें गणेश स्मरण मंत्र (Ganesh Mantra)


त्रयीमयायाऱिलबुद्धिदात्रे बुद्धिप्रदीपाय सुराधिपाय।
नित्याय सत्याय च नित्यबुद्धि नित्यं निरीहाय नमोस्तु नित्यम्।


ये भी पढ़ें: Mahalaxmi Vrat 2024: महालक्ष्मी व्रत आज, यहां जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और कथा









Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.