Ganesh Puja Vidhi, Budhwar Upay: बुधवार विघ्नहर्ता भगवान गणेश का दिन है. भगवान गणेश (Lord Ganesh) को देवताओं में प्रथम पूज्य का दर्जा दिया गया है. इनकी कृपा से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. जिनकी कुंडली में बुध कमजोर होता है. उन्हें बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश की पूजा (Ganesh Puja) करनी चाहिए, जिससे भगवान गणेश (Lord Ganesh) की कृपा उन पर बनी रहे. शारीरिक, मानसिक और आर्थिक संकटों से जूझ रहे लोगों को बुधवार के दिन कुछ विशेष उपाय (Budhwar Upay) करने चाहिए.


संकटों से मुक्ति पाने के लिए बुधवार को करें ये उपाय (Budhwar Upay)



  • गणेश भगवान को दूर्वा घास अत्यधिक प्रिय है. इसलिए प्रत्येक बुधवार को गणेश भगवान की पूजा करते समय उन्हें दूर्वा घास समर्पित करें. इससे आपके आर्थिक कष्ट दूर होंगे.

  • जिन जातकों का बुध कमजोर होता है, उन्हें सदैव अपने पास हरे रंग का रुमाल रखना चाहिए. बुधवार के दिन हरे रंग का कपड़ा पहनना शुभ होता है.

  • शारीरिक कष्टों के निवारण के लिए बुधवार के दिन किसी जरूरतमंद को हरी मूंग की दाल या हरे वस्त्र का दान करें.

  • ऐसी मान्यता है कि आर्थिक उन्नति के लिए अगर आप बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं, तो आपके जीवन में आ रही परेशानियां दूर हो जाएंगी. आप पर भगवान गणेश की कृपा सदैव बनी रहेगी.

  • मानसिक कष्टों के निवारण के लिए आप बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करते समय उन्हें शमी के पत्ते चढ़ाएं. इससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और मानसिक तनाव दूर होगा.

  • भगवान गणेश को सिंदूर अत्यधिक प्रिय है. इसलिए बुधवार को पूजा करते समय भगवान गणेश को सिंदूर अर्पित करें और अपने माथे पर भी सिंदूर का तिलक लगाएं. इससे आपका जीवन मंगलमय होगा.

  • भगवान गणेश की पूजा करते समय मोदक का भोग अवश्य लगाएं. इससे बिघ्नहर्ता गणेश की कृपा आप पर सदैव बनी रहेगी.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.