Budhwar Upay: बुधवार के दिन कर लें एक रुपये सिक्के का यह चमत्कारी उपाय, दूर होंगे सारे कष्ट
Budhwar Upay: बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. इस दिन गणपति की पूजा के साथ ही कुछ ज्योतिष उपायों को करने से जीवन की समस्याएं दूर होती है और जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.
![Budhwar Upay: बुधवार के दिन कर लें एक रुपये सिक्के का यह चमत्कारी उपाय, दूर होंगे सारे कष्ट Budhwar Upay do these one rupee remedies on Wednesday brings happiness and prosperity in life Budhwar Upay: बुधवार के दिन कर लें एक रुपये सिक्के का यह चमत्कारी उपाय, दूर होंगे सारे कष्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/10/929558d15054821d64a07401c095b3f11696957086008466_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Budhwar Ke Upay: हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा-व्रत के लिए समर्पित होता है. ठीक इसी तरह से बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है. साथ ही इस दिन का संबंध बुध ग्रह से भी होता है.
मान्यता है कि, बुधवार के दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से भक्तों के समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. भगवान गणेश को मंगलमूर्ति और विग्घहर्ता कहा जाता है. ऐसे में बुधवार के दिन भगवान गणेश का नाम लेकर नया कार्य शुरू करने और उनकी पूजा करने से कार्यों में सफलता मिलती है.
इसी के साथ ज्योतिष में कुछ उपायों के बारे में भी बताया गया है, जिन्हें बुधवार के दिन करने से लाभ होता है. इस उपायों को करने से संकटों से छुटकारा मिलता है और घर पर सुख-समृद्धि का आगमन होता है. साथ ही रोग-शोक और भय आदि भी दूर हो जाते हैं. आइए जानते हैं बुधवार के अचूक, आसान और चमत्कारी उपायों के बारे में.
बुधवार के उपाय (Budhwar Ke Upay)
- आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए बुधवार के दिन एक रुपये के सिक्का का यह उपाय जरूर करें. इस उपाय को बहुत प्रभावी माना जाता है. इसके लिए आप बुधवार के दिन एक रुपये का सिक्का लेकर इसमें सरसों तेल का बिंदु बना दें और आर्थिक उन्नति की प्रार्थना करते हुए शनि मंदिर में रख आएं. इस उपाय सो शनिदोष से छुटकारा मिलता है.
- इसके साथ ही आप बुधवार के दिन किसी किन्नर से एक रुपया मांगे. यदि वो आपको खुशी-खुशी एक रुपया दे देते हैं तो इस सिक्के को अपनी तिजोरी में रख दें. इससे हमेशा बरकत बनी रहेगी.
- शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए बुधवार के दिन एक पत्थर पर कोयले से शत्रु का नाम लिख बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. इस उपाय को लगातार चार बुधवार तक करें.
- स्वस्थ, सुंदर और निरोगी काया के लिए बुधवार के दिन गेंहू की रोटी में गुड़ डालकर नर भैंस को खिला दीजिए. इससे रोग-बीमारियां दूर हो जाएगी.
- कारोबार में तरक्की के लिए बुधवार के दिन सुबह मदार के पौधे पर रोली-चावल चढ़ाकर पूजा करें. साथ ही इस दिन नीम के पेड़ पर जल चढ़ाने से भी नौकरी-व्यापार में लाभ होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)