Budhwar Upay: करियर और बिजनेस में चाहते हैं ग्रोथ तो बुधवार को कर लें ये महाउपाय
Budhwar Upay: बुधवार के दिन अपने कारोबार को बढ़ाने और फायदे के लिए कैसे करें गणेश जी की पूजा कैसे करें. जानें बुधवार को गणेश जी को प्रसन्न करने के सरल उपाय.
Budhwar Upay: बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. इस दिन गणेश जी की पूजा की जाती है. गणेश जी प्रथम पूज्य है, वहीं बुध ग्रह के नाम पर बुधवार का दिन पड़ा. इस दिन गणपति जी के लिए व्रत रखते हैं. विघ्नहर्ता गणेश अपने भक्तों के सभी दुख हर लेते हैं. आइये जानते हैं बुधवार के दिन अपने कारोबार को बढ़ाने और फायदे के लिए कैसे करें गणेश जी की पूजा कैसे करें.
बुधवार का दिन (Budhwar Ka Dan)
बुधवार के दिन हरे मूंग की दान का दान करना चाहिए. इस दिन हरे मूंग की दाल का सेवन करने से लाभ मिलता है. ऐसा माना जाता है ऐसा करने से आपकी कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है.
बुधवार को करें पाठ (Budhwar Ka Path)
अगर आप कर्जों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो बुधवार के दिन ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. इस पाठ को करने से आपके जीवन की सभी समस्याएं दूर होती है और आपके करियर में ग्रोथ आती है.
गणेश जी को अर्पित करें ये चीजें ( Budhwar Ko Yeh Chadhaye)
बुधवार के दिन गणेश जी को शमी के पत्ते चढ़ाने चाहिए. साथ ही गणेश जी को दुर्वा घास भी चढ़ानी चाहिए , ऐसा करने से गणेश जी अति शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और आपकी सारे मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं,
बुधवार के दिन गाय को खिलाएं (Budhwar Ke Din Gau Mata Ki Sewa)
बुधवार का दिन विशेष है इस दिन गाय को चारा खिलाने का विशेष महत्व है. गऊ माता को चारा खिलाने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ये आपको काम लगातार करते रहना चाहिए. ऐसा करने आपके जीवन के सभी कष्टों का अंत होता है.
ये भी पढ़ें
Shaniwar Upay: शनिवार को करें ये 5 काम, साढ़ेसाती और ढैय्या से शनि नहीं करेंगे परेशान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.