Budhwar Upay in Sawan 2023: पवित्र सावन महीने की शुरुआत मंगलवार 04 जुलाई से हो चुकी है और आज सावन का पहला बुधवार है. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. लेकिन इसी के साथ इस माह माता पार्वती और भगवान गणेश की उपासना भी की जाती है.


सावन महीने में पड़ने वाले बुधवार के दिन का अपना विशेष महत्व होता है. क्योंकि यह दिन शिवपुत्र भगवान गणेश को समर्पित होता है. इस दिन ऐसे कई उपायों के बारे में बताया गया है, जिसे करने से समस्त समस्याओं से मुक्ति मिलती है. आज सावन के पहले बुधवार इन उपायों को जरूर करें. इससे भगवान शिव और भगवान गणेश दोनों ही प्रसन्न होंगे.



सावन के पहले बुधवार करें ये उपाय



  • भगवान गणेश को सभी देवों में प्रथम पूजनीय देव का स्थान प्राप्त है. ऐसे में आप सावन में पड़ने वाले हर बुधवार को गणेश जी को लड्डु का भोग लगाएं. इस उपाय को लगातार 7 बुधवार तक करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और साथ बुध दोष भी समाप्त हो जाता है.

  • ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।
    बुधवार के दिन इस मंत्र का जाप करने से शत्रुओं से मुक्ति मिलती है. सुबह स्नानादि के बाद भगवान शिव का गंगाजल और शमी के पत्ते से अभिषेक करें. इसके बाद इस मंत्र का 21 बार जाप करें.

  • सावन में पड़ने वाले बुधवार के दिन पति-पत्नी एक साथ जल में शहद और सुंगध मिलाकर शिवलिंग पर अभिषेख करें. इससे दांपत्य जीवन में मधुरता आती है.

  • सावन के बुधवार के दिन गणेश चालीसा और गणेश स्त्रोत का कम से कम 11 बार पाठ करें. नारद पुराण के अनुसार, इससे जीवन की तमाम परेशानियां दूर हो जाती हैं. साथ ही अगर इस उपाय को सावन में किए जाए तो अधिक लाभकारी सिद्ध होता है.

  • आज सावन महीने का पहला बुधवार है, अगर आज के दिन आप दूध में केसर मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करेंगो तो इससे सभी मनोकामना पूरी होगी.


ये भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2023: चल कांवरिया शिव के धाम, सावन के साथ ही शुरू हुई कांवड़ यात्रा, जानें क्या हैं जरूरी नियम




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.