Budhwar Upay: पंचांग के अनुसार, आज सावन अधिक मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि बुधवार का दिन है. हिंदू धर्म में बुधवार के दिन का विशेष महत्व होता है. यह दिन प्रथम पूज्य भगवान गणेश और बुध ग्रह को समर्पित है.
शुभ-मांगलिक कार्य और बिगड़े कार्य को बनाने के लिए बुधवार के दिन को बहुत खास माना गया है. क्योंकि इस दिन किए कामों में भगवान गणेश का आशीर्वाद रहता है. इसलिए कहा जाता है कि जहां विघ्नविनाशक वास करते हैं, वहां रिद्धि-सिद्धि, शुभ-लाभ और मां लक्ष्मी भी विराजती हैं. इनकी कृपा से सारे काम मंगल और सफल होते हैं.
मनोकामना पूर्ति, धन संबंधी समस्या और सभी तरह के विघ्न दूर करने के लिए बुधवार के दिन श्रद्धापूर्वक गणेशजी की पूजा करें. साथ ही शास्त्रों में बुधवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में भी बताया गया है, जिससे आपको सभी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.
बुधवार के उपाय (Budhwar Ke Upay)
- भगवान गणेश की कोई भी पूजा दुर्वा के बिना अधूरी मानी जाती है. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा में उन्हें 21 दुर्वा अर्पित करें. इससे जीवन में चल रही सभी परेशानियां दूर हो जाएगी.
- मनोकामना पूर्ति के लिए बुधवार के दिन गणेश जी के मंदिर जाकर सच्चे मन से प्रार्थना करें.
- बुधवार के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को हरी मूंग की दाल, हरे वस्त्र आदि का दान करें. साथ ही गाय को हरा घास या चारा खिलाएं. इससे आपका हर काम सफल होगा.
- भगवान गणेश की पूजा से बुद्धि कुशाग्र होती है. बुधवार के दिन आप पूजा के दौरान ‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र का जाप करें. इससे बुद्धि विकसित होगी और आप परीक्षा में सफल होंगे.
- आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए बुधवार के दिव 21 जावित्री भगवान गणेश को अर्पित करें. आप 42 जावित्री भी चढ़ा सकते हैं.
- कर्ज मुक्ति के लिए बुधवार के दिन सवा पाव साबुत मूंग लेकर उसे उबाल लीजिए. फिर इसमें घी और शक्कर मिलाकर गाय को खिला दें. इस उपाय को लगातार पांच या सात बुधवार करें. इससे आपको शीघ्र ही कर्ज के बोझ से मुक्ति मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: Sankashti Chaturthi 2023: विभुवन संकष्टी चतुर्थी कब? जानें डेट, चंद्रोदय समय और अधिकमास में बप्पा की पूजा का महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.